बुढ़ापे में गौतम गंभीर ने दिखाया जवानी वाला जोश, गेंदबाजों की कुटाई कर महज इतनी गेंदों में ठोकी तूफानी फिफ्टी

Published - 07 Dec 2023, 07:15 AM

बुढ़ापे में गौतम गंभीर ने दिखाया जवानी वाला जोश, गेंदबाजों की कुटाई कर महज इतनी गेंदों में ठोकी तूफा...

टीम इंडिया से संन्यास ले चुके गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)इन दिनों भारत में आयोजित हो रही लीजेंड्स लीग में हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा वे इस लीग में इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी भी संभाल रहे हैं. लीजेड्स लीग में आए दिन कई कड़े मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं. 6 दिसंबर को इंडिया कैपिट्लस बनाम गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में गौतम गंभीर ने अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा बिखेरा और गुजरात के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर दी. उनकी तूफानी पारी की वजह से इंडिया कैपिटल्स ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया...

Gautam Gambhir ने खेली तूफानी पारी

पहले बल्लेबाज़ी कर रही इंडिया कैपिटल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. गौतम गंभीर ने इस मैच में 30 गेंद में 51 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 1 छक्के के अलावा 7 चौके जड़े. इस दौरान गंभीर ने 170 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. इसके अलावा उन्होंने पहले विकेट के लिए क्रिक एडवर्ड्स के साथ मिलकर 65 रनों की साझेदारी भी नभाई.

इंडिया कैपिटल्स ने जीता मुकाबला

Gautam Gambhir (7)

मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 223 रन बनाए थे. गंभीर के अलावा केविन पिटरसन ने 26 रन बनाए. इसके अलावा भरत चिपली ने भी 35 रनो का योगदान दिया. वहीं 224 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स 211 रन ही बना सकी. जायंट्स की ओर से क्रिस गेल ने 55 गेंद में 84 रनों का योगदान दिया, उनके अलावा केविन ओ ब्रायन ने भी 57 रनों की पारी खेली. हालांकि अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच हुई तू-तू - मैं-मैं

इस मैच में गौतम गंभीर और एस श्रीसंत आपस में भिड़ गए थे, जब गंभीर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान श्रीसंत और उनके बीच तीखी बहस बाज़ी देखनो को मिली थी. श्रीसंत के मुताबिक गंभीर ने उनके उपर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत ने मैच के बाद वीडियो साझा करते हुए गौतम गंभीर पर भड़ास निकाली थी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास लेते ही चमकेगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, नंबर 1 तो है तीनों फॉर्मेट का बादशाह

Tagged:

Legends League Cricket 2023 S. Sreesanth Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.