रोहित-विराट नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज से वर्ल्ड कप जिताने की उम्मीद लगाए बैठे हैं गौतम गंभीर, लिया चौंकाने वाला नाम

Published - 11 Oct 2023, 10:36 AM

gautam gambhir has hopes from kl rahul to help india win the world cup 2023

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से नहीं कतराते। उन्होंने कई बार ऐसे बयान भी दिए, जिससे फैंस की नाराजगी भी झेलनी पड़ी। लेकिन इसके बावजूद वो खुलकर अपनी बात रखने में विश्वास करते हैं। इसी कड़ी में गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के धुआंधार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसको सुनने के बाद इनके फैंस को मिर्च लग सकती है। गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी नाम का खुलासा किया है, जो टीम इंडिया को विश्व कप 2023 जिता सकता है.

Gautam Gambhir को इस खिलाड़ी से हैं उम्मीदें

Gautam gambhir

11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें लगता है केएल राहुल भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब दिला सकते हैं। इतना ही नहीं, वह केएल राहुल की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई धुआंधार पारी से भी काफी प्रभावित हैं। उन्होंने (Gautam Gambhir) बताया,

हमेशा दबाव की स्थिति में रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर आते हैं, लेकिन जिस तरह से केएल राहुल ने उस दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबाव को सोखा वो इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी चीज है। वो आगे ऐसी और भही बड़ी पारी खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था मैच विनिंग परफ़ॉर्मेंस

KL Rahul and Virat Kohli

8 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। चेन्नई के मैदान पर दोनों टीम के बीच भिड़ंत हुई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाला और दमदार प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान केएल राहुल ने 97 रन की नाबाद पारी भी खेली, जबकि विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए। दोनों बल्लेबाजों ने भारत के लिए संयुक्त रूप से 167 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर