'दुश्मनी निभाना जरूरी..', भारत-पाकिस्तान मैच में खिलाड़ियों की दोस्ती देख भड़के गौतम गंभीर, रोहित-विराट पर निकाला गुस्सा

author-image
Nishant Kumar
New Update
gautam gambhir got angry after seeing friendship of india and pakistan players during match

Gautam Gambhir : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मैच खेला गया. बारिश के इस मैच में सिर्फ एक पारी देखने को मिली. इसी वजह से ये मैच रद्द कर दिया गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 267 रनों का लक्ष्य दिया था, जबकि पाकिस्तान की टीम मैच में एक भी गेंद नहीं खेल सकी. हालांकि मैच के दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच दोस्ती देखने को मिली, जिसे कई फैंस ने पसंद किया. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का गुस्सा बुरी तरह फूट पड़ा है.

Gautam Gambhir ने भारतीय दिग्गजों को दे डाली ऐसी नसीहत

publive-image

दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,

"जब आप मैदान पर राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं तो आपको दोस्ती को सीमाओं से परे रखना होता है. दोस्ती बाहर ही रहनी चाहिए. सात-आठ घंटे के क्रिकेट मैच के बाद आप दोस्ती निभा सकते हो. ये समय बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि आप 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जिनकी इस मैच से भावनाएं जुड़ी हैं. आजकल आप मैच के दौरान विरोधी टीमों के खिलाड़ियों को एक-दूसरे की पीठ थपथपाते और हाथ मिलाते हुए देखते हैं. कुछ साल पहले आपने ऐसा कभी नहीं देखा होगा. मेरे हिसाब से ये मैच के दौरान नहीं होना चाहिए."

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1698287297538511083?s=20

कामरान अकमल से झड़प का उदाहरण दिया

 Gautam Gambhir , India vs Pakistan ,

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने करियर के दौरान कई बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों का सामना किया है. गंभीर की पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से झड़प काफी मशहूर है. फैंस को 2010 एशिया कप में गंभीर का पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के साथ हुआ विवाद भी याद है. हालांकि, गंभीर ने स्पष्ट किया कि मैदान पर बहस के बावजूद वास्तविक जीवन में उनके और अकमल के बीच कोई मतभेद नहीं है.

कामरान अकमल और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कामरान अकमल का उदाहरण देते हुए कहा,

"मैं और कामरान अकमल बहुत अच्छे दोस्त हैं. कामरान ने मुझे एक बल्ला दिया. मैंने उसे बल्ला भी दिया. मैंने पूरे सीजन उनके द्वारा दिए गए बल्ले से खेला है. हमने हाल ही में एक घंटे तक बात भी की. आप मैदान में एक खिलाड़ी को स्लेज करते हैं. स्लेजिंग करना जरूरी है. लेकिन एक सीमा के अंदर आप उसके परिवार को बीच में नहीं ला सकते."

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ करियर का आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा अब किसी हाल में नहीं देंगे मौका

Gautam Gambhir Virat Kohli Rohit Sharma india vs pakistan IND vs PAK