Gautam Gambhir: टीम इंडिया इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने एक ऐसे खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका दिया है, जिसकी वापसी लगभग मुश्किल लग रही थी. क्योंकि चयनकर्ताओं ने करीब 3 साल तक उसे नजरअंदाज किया था. लेकिन गंभीर ने उस खिलाड़ी को नीली जर्सी में वापस ला दिया है. उसने बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेला और वापसी करते ही मैच में शानदार प्रदर्शन भी किया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को मौका देकर बचाया करियर
भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलती नजर आई. इस मैच में एक चीज जिसने सबका ध्यान खींचा वो थे मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती. वरुण ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करते ही सनसनी मचा दी. उन्होंने 1058 दिन यानी 36 महीने से भी ज्यादा समय बाद टीम इंडिया में वापसी की और अपने शानदार प्रदर्शन से सनसनी मचा दी.
वरुण ने पारी में कुल तीन विकेट लिए
वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए वापसी मैच में दमदार गेंदबाजी की। उन्होंने टीम इंडिया के लिए चार ओवर के स्पेल में 31 रन देकर कुल तीन विकेट लिए। तौहीद हृदय वरुण के पहले वापसी शिकार बने। इसके बाद उन्होंने जाकिर अली को बोल्ड किया। वरुण को तीसरा विकेट रिशाद हुसैन के रूप में मिला. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की वजह से टीम में वापसी करने वाले वरुण ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा. उम्मीद है कि उन्हें इस मैच में भी मौका मिलेगा .
टी20 वर्ल्ड कप में वरुण का खराब प्रदर्शन
गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात में हुए निराशाजनक टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का खराब प्रदर्शन रहा था. उस दौरान वरुण चक्रवर्ती भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भी मौका मिला था और उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा था कि भारत वह मैच 10 विकेट से हार गया था. फिर उन्हें स्कॉटलैंड के खिलाफ भी मौका दिया गया. लेकिन उनका खराब प्रदर्शन बेहद खराब रहा. लेकिन खराब प्रदर्शन के बावजूद केकेआर ने इस खिलाड़ी को मौका दिया.
फिर वे लगातार केकेआर के साथ रहे और आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. आईपीएल अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले चक्रवर्ती को 14 मैचों में 21 विकेट लेने के बावजूद जिम्बाब्वे और श्रीलंका के हालिया दौरों में नजरअंदाज किया गया. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें मौका मिला.
ये भी पढ़ें : 3 साल बाद टीम में वापसी कर Varun Chakravarthy ने गंभीर नहीं इस दिग्गज को किया धन्यवाद, बोले- मेरा ये पुनर्जन्म है