New Update
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के होड कोच नियुक्त हो चुके हैं. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया पहली बार श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के साथ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. श्रीलंका रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने 22 जुलाई को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने एक खिलाड़ी को वनडे प्रारूप में नहीं चुने जाने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि आखिर टी-20 विश्व कप 2024 जीताने वाले खिलाड़ी को वनडे प्रारूप से बाहर क्यों किया गया?
Gautam Gambhir ने दिया जवाब
- हम बात कर रहे हैं टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav)की, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया है.
- सूर्या ने टी-20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेविड वॉर्नर का दमदार कैच पकड़ कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.
- लेकिन इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया. हालांकि सूर्या के न चुने जाने की वजह गौतम गंभीर ने बताई है.
गौतम ने दिया जवाब
- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ का आगाज़ 2 अगस्त से होगा. लेकिन इस सीरीज़ के लिए सूर्या को नहीं चुना गया. जिसकी असली वजह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताई है.
- उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि "हमने सूर्यकुमार यादव को वनडे में शामिल करने के बारे में नहीं सोचा. क्योंकि ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर वनडे में बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं.
- ज़ाहिर है कि सूर्या का वनडे में आंकड़ा काफी निराशजनक रहा है. सूर्या को कई वनडे सीरीज़ में मौका दिया गया. लेकिन वो पैमाने पर खरे नहीं उतरे हैं. सूर्या ने 37 वनडे मैच में 25.76 की औसत के साथ 773 रनों को अपने नाम किया है,
टी-20 सीरीज़ के लिए मिला ज़िम्मा
- जहां वनडे सीरीज़ के लिए सूर्या को नज़रअंदाज़ किया गया. वहीं टी-20 में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा गया है. उन्हें रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम का कप्तान बनाया गया है.
- यानी अब सूर्या टी-20 विश्व कप 2026 में भारत की कप्तानी करते हुए भी नज़र आ सकते हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिए 7 टी-20 मैच में कप्तानी की है, जिसमें भारत ने 5 मुकाबले जीते हैं, और 2 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: सूर्या या बुमराह नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी IPL 2025 में तोड़ेंगे मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, लगेगी 30 करोड़ तक बोली