Gautam Gambhir: टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. यह उनका बतौर हेड कोच पहला असाइनमेंट होगा. गंभीर ने कोलंबों रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने प्रसवार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए हर सवाल का जवाब बड़ी बेबाकी से दिया. इस दौर हेड को मैच विनर खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए अपनी राय भी सांझा की.
Gautam Gambhir ने तोड़ी चुप्पी
- टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ियों की बात की जाती है तो सबसे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे आता है.
- इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए काफी मैच विनिंग पारिया खेली है. शायद इसलिए विराट को चेज मास्टर कहा जाता है.
- हलांकि, इस टी20 विश्व कप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी.
- जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सीनियर प्लेयर के भविष्य के बारे में बताया कि,
''मुझे लगता है कि विराट और रोहिच दिखा चुके हैं कि बड़े स्टेज पर किस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं. वह टी20 और वनडे विश्व कप में अपना लोहा मनवा चुके हैं. इस दोनों खिलाड़ियों में अभी बहुत ज्यादा क्रिकेट बचा हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी और WTC 2025 के फाइनल में अपना प्रभाव दिखाएंगे.''
विराट-रोहित कब तक खेलेंगे
- टी 20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
- वनडे और टेस्ट में दोनों भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आएंगे.
- रिपोर्ट्स की माने तो दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी और WTC 2025 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
- लेकिन. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस पहलू को भी साफ कर दिया है. उनका मनना हैं कि दोनों प्लेयर्स फिट रहते हैं तो वह साल 2027 खेल सकते हैं.
यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले रिटेंशन का हुआ ऐलान, मयंक-पडिक्कल समेत इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट