"कोई नहीं जानता कि...", अपनी टीम के IPL कप्तान केएल राहुल के सपोर्ट में उतरे गंभीर, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"कोई नहीं जानता कि...", अपनी टीम के IPL कप्तान केएल राहुल के सपोर्ट में उतरे गंभीर, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) खराब फॉर्म की वजह से चौतरफा फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर बने हुए है. हर कोई राहुल की खराब बल्लेबाजी पर निशाना साधते हुए चीम से बाहर निकाले जाने की मांग कर रहा है. इस मुश्किल घड़ी में उन्हें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का साथ मिला है. उन्होंने लोकेश की खराब फॉर्म का बचाव करते हुए आलोचना करने वालों को करारा जबाव दिया है.

Gautam Gambhir केएल राहुल की खराब फॉर्म का किया बचाव

publive-image

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में निराश करने वाले प्रदर्शन जारी है, उन्होंने पिछली 10 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. इसके बावजूद लोकेश राहुल को टीम इंडिया में मौके दिए जा रहे हैं. यह बात उनके आलोचको पच नहीं रही है. इसीलिए वह उनको टीम से बाहर किए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बचाव करते हुए स्पोर्ट्स तक में बातचीत के दौरान कहा,

"जो लोग केएल राहुल के बारे में बात (आलोचना) कर रहे हैं, वे नहीं जानते कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कितना कठिन है, मेरा मानना है कि जब कोई खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहा होता है तो उसे अधिक समर्थन की आवश्यकता होती है, एक खिलाड़ी का नाम बताइए जिसने हर बार रन बनाए हैं, हर खिलाड़ी ने इस मुश्किल समय का सामना किया है. हमें प्रतिभाओं का समर्थन करना चाहिए."

इंदौर में राहुल बल्ले से करेंगे अपने आलोचकों का मुंह बंद

Indian vice-captain KL Rahul doubtful for one-off Test match against England next month: Report

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च को इंदौर में खेला जाना है. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) अपनी खराब फॉर्म के जाल को तोड़ना चाहेंगे. क्योंकि वह पिछले 2 मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. जिसकी वजह से वह इस मैच में बड़ी पारी खेलकर अपने आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी इस बात को जानते हैं कि राहुल बड़े खिलाड़ी वापसी करने का दमखम रखते हैं. इसीलिए उन्हें वापसी करने के लिए कुछ वक्त देना चाहिए. बता दें कि राहुल ने भारत के लिए अभी तक 47 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 37 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2642 रन बनाए हैं. जिसमें  7 शकत और 13 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को भारत में टेस्ट सीरीज हराने का दम रखती है यह वर्ल्ड की बेस्ट प्लेइंग-XI, धोनी का चेला करेगा कप्तानी

Gautam Gambhir kl rahul गौतम गंभीर केएल राहुल IND vs AUS 2023