सिर्फ 12 दिन में अर्श से फर्श पर आया गौतम गंभीर का चेला, आईपीएल में बुरी तरह से हुआ फेल
Published - 23 Mar 2025, 12:10 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: टीम इंडिया ने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी जीती। गौतम गंभीर की कोचिंग में यह पहला आईसीसी इवेंट था, जिसमें उन्हें जीत मिली। भारत की जीत में लगभग सभी खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया। लेकिन टूर्नामेंट में सबसे अहम प्रदर्शन एक खिलाड़ी ने दिखाया। इस खिलाड़ी ने फाइनल के साथ-साथ शुरुआती मैचों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उसका प्रदर्शन एक बड़ा फैक्टर था, जिसकी वजह से भारत को जीत मिली। लेकिन टूर्नामेंट खत्म होने के 12 दिन बाद यह खिलाड़ी पूरी तरह से विफल साबित हुआ। आईपीएल में आते ही उसने बेहद खराब खेल दिखाया। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी...?
Gautam Gambhir के चेला आईपीएल में बुरी तरह विफल
मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में वरुण चक्रवर्ती ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने महज तीन मैचों में 9 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। शुरुआत में उनके चयन पर सवाल उठे थे। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इसके बावजूद उन्हें मौका दिया। आपको बता दें कि केकेआर के तौर पर वरुण और गंभीर के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। दरअसल, गंभीर ने केकेआर को मेंटर करते हुए उसे आईपीएल 2024 का खिताब दिलाया था। वरुण भी केकेआर का हिस्सा हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में अपने प्रदर्शन से किया निराश
केकेआर का हिस्सा होने के कारण गौतम गंभीर वरुण की ताकत जानते हैं। इसी के चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिला। उन्होंने इस मौके का अच्छा फायदा भी उठाया और भारत को जीत दिलाई। इसके बाद ही वरुण टॉप पर थे। लेकिन महज 12 दिन में गंभीर (Gautam Gambhir) का यह चेला अर्श से फर्श पर आ गया है। आपको बता दें कि आईपीएल का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया था। इस मैच में वरुण ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 10 की इकॉनमी से 43 रन दिए और सिर्फ एक विकेट लिया।
वरुण दिखे बेरंग
हालांकि अभी पूरा टूर्नामेंट बाकी है और आने वाले समय में वरुण चक्रवर्ती अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। लेकिन टीम इंडिया में उन्होंने गेंदबाजी का जो मानक स्थापित किया था, वह आईपीएल में फीका नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।
Tagged:
kkr varun chakravarthy team india Gautam Gambhir RCB IPL 2025