टैलेंट के साथ ही गंभीर ने इस फेवरेट में भर दिया है अपना खून, हर बात पर हो जाता है ऑफेंड, लड़ने को रहता है तैयार

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक फेवरेट खिलाड़ी हर बात पर विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर भिड़ता दिखाई देता है। खास बात यह है कि गंभीर की तरह ही यह भी मैदान पर हर बार लड़ने को तैयार रहता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs PAK Fight

Gautam Gambhir: भारतीय टीम इस समय पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भिड़ रही है। इस ब्लॉकबस्टर मैच में अभी तक दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। पाकिस्तान को जल्दी शुरुआती दो झटके लगने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील के साथ मिलकर पारी को संवारने का काम कर रहे हैं, तो मैच के दौरान कुछ ऐसा भी घटा, जिसे देखने के बाद फैंस को पुराने भारत और पाकिस्तान के मैचों की याद आ गई। दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस मैच में हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन उनके फेवरेट खिलाड़ी मैदान पर पाकिस्तानी कप्तान के साथ भिड़ते दिखाई दिए हैं।

रिजवान से भिड़ा भारतीय खिलाड़ीHarshit Rana Fight IND vs PAK Match

भारत के युवा तेज गेंदबाज इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ बीच मैदान भिड़ते दिखाई दिए। पारी के 21वें ओवर हर्षित की एक गेंद पर मोहम्मद रिजवान हल्के हाथों से गाइड करके एक रन चुराने के लिए भाग पड़े, मगर तब रिजवान की नजर गेंद पर थी, जिसके चलते वह हर्षित राणा से जाकर टकरा गए थे। इसके बाद हर्षित पाकिस्तान के कप्तान को गुस्से भरी नजरों से घुरते दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, यह मामला ज्यादा नहीं बढ़ा और यही पर शांत हो गया, लेकिन इस वाकय को देखने के बाद फैंस को पुराने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की याद आ गई जो कि अपने एग्रेशन के लिए जाने जाते हैं और उन्हीं के नक्शे कदम पर उनके चहेते खिलाड़ी हर्षित भी चलते दिखाई दे रहे हैं।

आईपीएल में पंगे लेते रहते हैं हर्षित

युवा भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को उनके एग्रेशिव स्वभाव के लिए जाना जाता है। आईपीएल 2024 में खेले एक मैच में हर्षित राणा को उनके इसी एग्रेशन के चलते एक मैच का बैन झेलना पड़ चुका है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता के बीच खेले गए एक मैच में हर्षित ने अभिषेक पोरेल का विकेट लेने के बाद उन्हें वापस पवेलियन लौटने का इशारा किया था, जिसके बाद मैच रेफरी ने उनपर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना और एक मैच का बैन लगा दिया था। जबकि इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले एक मैच में उन्होंने मयंक अग्रवाल और हेनरिक क्लासेन को आउट करने के बाद गुस्से में मैदान के बाहर जाने का इशारा किया था, जिसपर उन्हें मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना भुगतना पड़ा था।

क्यों हैं गंभीर के फेवरेट हर्षित

हर्षित राणा को भारतीय टीम के मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का फेवरेट खिलाड़ी माना जाता रहा है क्योंकि हर्षित भी दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जहां से कभी गौतम गंभीर खेला करते थे। जबकि गौतम गंभीर के केकेआर के मेंटर बनने के अगले साल ही हर्षित राणा को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला था। गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में हर्षित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 डेब्यू करने का अवसर दिया गया था, जबकि ऐसा भी कहा जाता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हर्षित को लेने का फैसला भी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का ही रहा था। 

ये भी पढ़ें- LIVE मैच में भिड़े हर्षित राणा और मोहम्मद रिजवान, किसकी थी गलती, वायरल VIDEO से जानिए सच्चाई

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से मैच खत्म होते ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होगा ये भारतीय खिलाड़ी, रिप्लेस करने के इंतजार में बैठा है ये युवा खिलाड़ी

Gautam Gambhir Champions trophy 2025 harshit rana