उमरान मलिक की जगह खाने आया ये खूंखार गेंदबाज़, जल्द होगी टीम में एंट्री, गौतम गंभीर के साथ है ख़ास कनेक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Umran Malik

साल 2022 में अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचाने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया से दरकिनार कर दिया है. आईपीएल 2022 में कातिलाना गेंदबाज़ी करने के बाद उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन अब उनके लिए टीम में जगह बनाना चुनौतीपूर्ण हो गया है.

लंबे समय से वह भारत की जर्सी में नहीं नजर आए हैं. वहीं, अब उमरान मलिक (Umran Malik) के लिए टीम में वापसी करना अब और भी मुश्किल हो गया है. 21 वर्षीय गेंदबाज़ ने उनके जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है. गौतम गंभीर से ख़ास कनेक्शन रखने वाले इस गेंदबाज़ की जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.

Umran Malik की जगह खाने आया ये खूंखार गेंदबाज़

  • आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाज़ी की रफ्तार से हर किसी को हैरान कर देने वाले उमरान मालिक (Umran Malik) लम्बे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. पिछले डेढ़ साल से उन्हें भारत की जर्सी पहनने का मौका नही मिला है.
  • टीम इंडिया के सिलेक्टर्स उन्हें ड्राप कर अन्य युवा तेज़ गेंदबाजों का मौक़ा दे रहे हैं. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि 22 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ को उमरान मलिक की जगह  मिल सकती है.
  • इस खिलाड़ी का भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के साथ ख़ास कनेक्शन है. यह गेंदबाज़ भी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व करता है. वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि इस खिलाड़ी की जल्द टीम में एंट्री होगी.

इस वजह से है Umran Malik का बेस्ट रिप्लेसमेंट

  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मयंक यादव हैं. आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने प्रभावशाली प्रर्दशन दिखाया था.
  • आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए एक मुकाबले में मयंक यादव ने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की और सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा.
  • मयंक यादव की इस गेंदबाजी को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी वजह से उमरान मलिक (Umran Malik) का टीम में वापसी करना मुश्किल होगा.

Umran Malik का ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • दरअसल, मयंक यादव के पास गेंदों में गति के साथ-साथ नियंत्रण भी है. जबकि उमरान मलिक (Umran Malik) के पास नियंत्रण का अभाव है और इसके चलते ही उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है.
  • इसके अलावा जब भी उमरान मलिक को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला तो वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे. 10 वनडे मैच में उन्होंने 13 विकेट झटकी, जबकि 8 टी20 मैच में उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: BCCI ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को क्यों बनाया टी20 कप्तान, फील्डिंग कोच ने खोल दी पूरी पोल

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 15 सदस्यीय दल में 9 खतरनाक गेंदबाज शामिल

Gautam Gambhir bcci team india indian cricket team Umran malik