गौतम गंभीर की मनमानी की भेंट चढ़ रहा है इस खिलाड़ी का करियर, भरी जवानी में खत्म हो जाएगा सुनहरा सफर
Published - 10 Feb 2025, 06:20 AM

Table of Contents
जहां गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हो वहां विवाद पैदा न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अपने खेलने के दिनों से लेकर कॉमेंट्री हो या कोचिंग हर मामले में गंभीर का विवादों से पुराना नाता रहा है। जब से वो भारतीय टीम के हेडकोच बने हैं लगातार उनके फैसलों पर स्वलाल उठाए जा रहे हैं। अब मौजूदा भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज को ही देख लीजिए। इस शृंखला के दौरान गौतम की ओर से भारतीय टीम के एक ऐसे बल्लेबाज का मनोबल इस कदर तोड़ा जा रहा है जिसके बाद वो करियर खत्म करने तक पर विचार कर सकता है।
गौतम गंभीर का प्रयोग बनेगा अभिशाप
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/07/aWJSQTccoVYPNRGbv7V7.jpg)
अबतक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की रणनीति से ये तो साफ है कि वो बल्लेबाजी क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को तवज्जो देते हैं। ताकि क्रीज पर दायें-बाएं हाथ के बल्लेबाजों का तालमेल बैठे जिससे गेंदबाजी क्रम को मुश्किल हो। इसके चलते विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को सबसे बड़ा नुकसान हो रहा है। क्योंकि उनकी जगह पर अक्षर पटेल को भेजा रहा है। सिर्फ इसीलिए क्योंकि वो बाएं हाथ की बल्लेबाजी का आयाम देते हैं। दूसरी ओर इसका बुरा असर केएल पर पड़ रहा है, मौजूदा सीरीज के पहले और दूसरे मैच में उन्होंने क्रमश: 2 और 10 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें - कटक में शतक ठोक रोहित शर्मा ने काटा बवाल, द्रविड़-गेल समेत इन दिग्गजों के तोड़े रिकॉर्ड, रचे 4 नए कीर्तिमान
केएल राहुल का मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन
केएल राहुल के वनडे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन आंकड़े नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए ही आए हैं। उन्होंने इस पोजीशन पर 30 मुकाबलों में 57 की शानदार औसत के साथ 1259 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 फिफ्टी और 2 शतक जड़े हैं। इसके बाद नंबर-4 पर उनका औसत 55 का है फिर ओपन करते हुए 43 का औसत है। इन आंकड़ों से साफ होता है कि मध्यक्रम में केएल राहुल (KL Rahul) सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है ऐसे में उनको निचले क्रम में भेजना सही फैसला साबित नहीं होता है।
क्या बदलेंगे गंभीर
गौतम गंभीर अपने फैसलों पर अडिग रहने वाले व्यक्ति है, अब उन्होंने ये ठाना है कि अक्षर पटेल को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करवानी है तो जब तक विकट परिस्थिति नहीं आती है तब तक वो इसी फैसले पर कायम रहने वाले हैं। ऐसे में केएल राहुल का ही सबसे बड़ा नुकसान हो रहा है। वैसे भी ये पहली बार नहीं है जब उन्हें इस प्रकार अपने क्रम का बलिदान देना पड़ा। टेस्ट क्रिकेट में भी यही हाल देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगर वरूण चक्रवर्ती की हुई एंट्री, तो इन 2 खिलाड़ियों को देना पड़ेगा अपनी जगह का बलिदान
Tagged:
kl rahul Gautam Gambhir