भारत ने तुक्के से जीता वर्ल्ड कप! गौतम गंभीर के बयान से मची सनसनी, धोनी के खिलाफ उगला जहर

Published - 14 Sep 2023, 11:08 AM

भारत ने तुक्के से जीता वर्ल्ड कप! Gautam Gambhir के बयान से मची सनसनी, धोनी के खिलाफ उगला जहर

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दिनों एशिया कप 2023 में कमेंट्री कर रहे हैं और श्रीलंका में मौजूद हैं. अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर गंभीर (Gautam Gambhir) इस टूर्नामेंट में भी ऐसे बयान दे रहे हैं जो काफी सुर्खियों में रहे हैं. 14 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान मैच से पहले गंभीर ने एक ऐसा ही बयान दिया जो उन्हें नए विवादों में लगा सकता है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

2007 विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच पर बयान

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

14 सितंबर 2007 को भारत ने टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराया था. ये मैच ड्रॉ रहा था और बॉल आउट नियम के आधार पर इस मैच का परिणाम भारत के पक्ष में आया था. इस घटना के 16 साल बीत चुके हैं. एशिया कप 2023 में सुपर 4 में श्रीलंका-पाकिस्तान मैच की कमेंट्री के लिए मौजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बॉल आउट से मिली जीत पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा,

'बॉल आउट से हमें जीत जरुर मिल गई लेकिन मैच का परिणाम निकालने का ये बेहतर तरीका नहीं है. सुपर ओवर इससे बेहतर विकल्प है क्योंकि इसमें गेंद और बल्ले के संघर्ष से परिणाम निकलता है.मैं आज भी बॉल आउट में मिली उस जीत को तुक्का मानता हूं'

छिड़ सकता है नया विवाद

Gautam gambhir
Gautam gambhir

खेल में जीत महत्वपूर्ण है. 2007 में पाकिस्तान-भारत के मैच के ड्रॉ होने की स्थिति में आईसीसी ने ही बॉल आउट का नियम लाया था और ये दोनों ही टीमों के लिए था लेकिन पाकिस्तान टीम विकेट को हिट करने में भारत के मुकाबले कमतर साबित हुई और भारत ने मैच जीता. ऐसे में इस नियम को गलत बताना गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को विवादों में ला सकता है. वैसे भी वे एमएस धोनी को विश्व कप की जीत का क्रेडिट देने में संकोच करने वाला बयान देकर कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं.

ऐसा रहा था मैच

T20 World Cup 2007
T20 World Cup 2007

2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा के 50 और महेंद्र सिंह धोनी के 33 रनों की मदद से 9 विकेट पर 141 रन बनाए थे. पाकिस्तान भी 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी. इसके बाद मैच का फैसला बॉल आउट नियम की मदद से निकाला गया. इसमें भारत को जीत मिली थी.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने तैयार किया गिल से भी खतरनाक ओपनर, टी20 लीग में गेंदबाजों की कुटाई कर लगा रहा रनों का अंबार

Tagged:

IND vs PAK Gautam Gambhir T20 World cup 2007