इन 3 खिलाड़ियों को दोबारा रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए भेजेंगे गौतम गंभीर! श्रीलंका में कटवाई टीम इंडिया की नाक

Published - 09 Aug 2024, 10:10 AM

Gautam Gambhir can order these 3 players who flopped against Sri Lanka to play Ranji Trophy 2025

Gautam Gambhir: इंग्लैंड में अगले साल जून में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. लेकिन, ICC टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. BCCI के सचिव ने वनडे विश्व कप में मिली हार के बाद एक गाइड लाइन जारी की थी कि तीनों प्रारूपों में खेलने वाले प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट में उतरना चाहिए. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन तीन प्लेयर्स को इस साल अंत में खेली जाने वाली रणजी ट्रॉफी के सेशन में उतार सकते हैं.

1. श्रेयस अय्यर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के लिए KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया की वापसी हुई. लंबे समय से अय्यर टीम से बाहर चल रहे थे. उनकी वापसी गंभीर का अहम योगदान है.

लेकिन, श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से निराश किया. रोहित शर्मा ने उन्हें 3 मैचों में शामिल किया. जिसमें 38 रन ही बना सके. उस दौरान अय्यर के बल्ले से सर्वाधिक 23 रनों की पारी निकली. ऐसे में खराब प्रदर्शन के बाद श्रेयस का पत्ता कट सकता है.

2. शुभमन गिल

शुभमन गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया थी. उन्होंने अपनी कप्तानी में 66 रनों का पारी खेली. उसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शामिल किया गया.

उस दौराे पर गिल पूरी तरह से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. उन्होंने 6 मैचों में 130 रन बनाए. इस मैच में गिल के बल्ले से 35 रनों की पारी खेली. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें बाहर कर यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल कर सकते हैं.

3. विराट कोहली

विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच 76 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ आराम दिए जाने के बाद विराट को श्रीलंका के खिलाफ टीम में शामिल किया.

लेकिन, विराट एक बार फिर बल्ले के साथ फ्लॉप साबित हुए, विराट कोहली तीन मैचों की इस सीरीज में सिर्फ 58 रन बना सके, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 24 रन का रहा, जिसकी वजह से भारत को 27 सालों बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN सीरीज से पहले भारत के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दिन खेलने उतरेंगे रोहित शर्मा

Tagged:

shubman gill Virat Kohli Gautam Gambhir shreyas iyer Ranji Trophy 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.