IND vs BAN : श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया 42 दिनों बाद एक्शन में नजर आएगी। भारत की टीम सितंबर में बांग्लादेश से भिड़ेगी , जहां दोनों के बीच 2 टेस्ट और 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सबसे पहले टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। रोहित और गंभीर इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम में विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को शामिल कर सकते हैं। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में 6000 रन बनाए हैं। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
IND vs BAN सीरीज में इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका!
- रियान पराग को भी भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
- आपको बता दें कि रियान को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था।
- उन्हें डेब्यू कैप उनके आदर्श विराट कोहली से मिली थी। मालूम हो कि रियान का खेलने का अंदाज बिल्कुल कोहली जैसा है।
- असम के इस खिलाड़ी ने खुद कहा है कि वह विराट जैसा खिलाड़ी बनना चाहता है।
रियान पराग ने शानदार प्रदर्शन किया
- आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ रियान पराग ने काफी प्रभावित किया।
- खास बात यह रही कि उन्होंने बल्लेबाजी से ज्यादा अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया।
- पहली टी20 सीरीज और उसके बाद वनडे सीरीज दोनों में ही उन्होंने मुश्किल हालात में आकर गेंदबाजी की और विकेट चटकाए।
- यही वजह है कि बांग्लादेश (IND vs BAN ) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रियान को मौका मिलने की संभावना है।
- क्योंकि वह जिस तरह के खिलाड़ी हैं, वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में योगदान देकर भारत को फायदा पहुंचा सकते हैं।
रियान ने लिए 6 विकेट
- असम के इस खिलाड़ी ने टी20 और वनडे दोनों में 6 विकेट लिए हैं।
- अगर रियान पराग के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने असम के लिए 29 मैचों में 1798 रन बनाए हैं।
- उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 50 लिस्ट ए मैच और 120 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 1735 और 2673 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया है।
- उन्होंने क्रमशः 50, 53 और 44 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें : वसीम जाफर ने लगाई गौतम गंभीर को फटकार, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारने पर दे दिया ऐसा बयान