सहवाग के टक्कर के इस खिलाड़ी की गौतम गंभीर ने बदली किस्मत, रोहित की कप्तानी में जगह पाने की मांग रहा था भीख

author-image
Nishant Kumar
New Update
gautam gambhir , prithvi shaw, team india , sri lanka vs india

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन चुके हैं। बतौर कोच उनका कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू होगा, जो 26 जुलाई से खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया को 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं। बीसीसीआई जल्द ही इस दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चयनकर्ता इस दौरे के लिए खिलाड़ियों के चयन में कोच गंभीर की मदद ले सकते हैं।

ऐसे में करीब 3 साल बाद भारतीय टीम में एक खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। इस खिलाड़ी को भारत का अगला वीरेंद्र सहवाग माना जा रहा था। लेकिन, पिछले कुछ साल से इसे दूध में मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया है। क्या है इसके पीछे की वजह और कौन है ये खिलाड़ी, जानते हैं?

इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका देंगे Gautam Gambhir

  • आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ पिछले 3 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्हें आखिरी मौका 2021 में मिला था। इसके बाद उनका भारतीय टीम में चयन जरूर हुआ।
  • लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला. उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
  • इसके बाद आखिरी बाद उन्हें टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के चुने गए स्क्वॉड में भी शामिल किया गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग कार्यकाल में शॉ की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
  • उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में आजमाया जा सकता है। अगर उन्हें ऐसा चांस मिलता है तो खुद को प्रूफ करना होगा कि क्यों उनकी तुलना सहवाग से होती थी।

पृथ्वी शॉ की तुलना सहवाग और सचिन से की जाती थी

  • मालूम हो कि जब पृथ्वी शॉ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, तब उनके आक्रामक और खेल के अंदाज को देखने के बाद उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी थी।
  • लेकिन, समय के साथ उन्हें खुद को ज्यादा साबित करने के चांस नहीं मिले। जो थोड़े बहुत मिले भी उसमें उनका कॉन्फिडेंस गिरा हुआ नजर आया और वो खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसका ये नतीजा हुआ कि चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।
  • अब स्थिति ऐसी है कि कोई उनके नाम पर विचार तक नहीं करता। इसका एक बड़ा कारण टीम इंडिया में लगातार एक के बाद एक युवाओं का डेब्यू भी रहा है।
  • हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग में शॉ को एक बार फिर टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है, ताकि वह अपनी प्रतिभा दिखा सकें.
  • ऐसे में उन्होंने 27 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे पर भेजा जा सकता है।

पृथ्वी शॉ का शानदार प्रदर्शन

  • गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। लेकिन उन्हें भारत के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।
  • शॉ के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है।
  • टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 339 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वनडे में उनके नाम 189 रन दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : श्रीलंका T20 सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, जिम्बाब्वे जाने वाले 8 खिलाड़ी हुए बाहर

Gautam Gambhir Prithvi Shaw team india Sri Lanka vs India SL vs IND