New Update
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने गेंदबाजी और बॉलिंग में टीम इंडिया को गजब का संतुलन प्रदान किया. फाइनल मैच में उन्होंने 17 डिफेंड करते हुए टीम इंडिया को 7 रनों से एतिहासिक जीत दिलाई. वहीं अब पांड्या की श्रीलंका दौरे पर वापसी होने जा रही हैं. बीसीसीआई पांड्या को 3 मैचों की टी20 सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है.
Hardik Pandya को इस दौरे पर मिल सकती है कप्तानी
- BCCI ने 9 जुलाई को गौतम गंभीर अधिकारिक रूप से टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है.
- वह इस महीने श्रीलंका दौरे पर पदभार संभालेंगे. यह उनका पहला असाइनमेंट होगा.
- वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया जा सकता है. उनका नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है.
- वह पहले भी इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं.
पांड्या बन सकते हैं टी20 में परमानेंट कप्तान
- टी20 फॉर्मेट टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान कौन होगा? जिसे साल 2026 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में कमान सौंपी जा सके.
- रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद यह फैंस इन सब सवालों का जवाब खोजने में लगे हुए हैं.
- सुत्रों की माने को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
- उन्हें BCCI इस प्रारूप में स्थायी रूप से कप्तान बना सकता है. पांड्या का कैप्टेंसी के मामले में काफी अनुभवी है.
- वह पहले भी कई मौके पर टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं. जबकि आईपीएल में मुंबई और गुजरात के लिए कप्तान की भूमिका अदा कर चुके हैं.
कुछ ऐसा रहा है कैप्टेंसी का रिकॉर्ड
- रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी20 में भारत का नेतृत्व किया है.
- उन्होंने अभी तक भारत के लिए 16 मैचों में कैप्टेंसी की है. जिसमें उन्हें 10 मैचों में जीत और 4 मैचों में शिकस्त मिली.
- जबकि एक एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला पाया.
यह भी पढ़ें: “उसे लत लग चुकी है…”, जेम्स एंडरसन के संन्यास लेने पर साथी खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज खुलासा, हैरत में क्रिकेट जगत