"उसे लत लग चुकी है...", जेम्स एंडरसन के संन्यास लेने पर साथी खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज खुलासा, हैरत में क्रिकेट जगत

Published - 10 Jul 2024, 11:02 AM

After james-anderson's retirement his teammate made a sensational revelation and said that he is add...

एंडरसन ने सोशल मीडिया पर लिखा था भावुक नोट

  • जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने संन्यास का फैसला करने के बाद इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा था.
  • उन्होंने अपनी 20 साल की क्रिकेट यात्रा को याद किया. जेम्स ने कहा कि वह मैं बचपन से ही अपने देश के लिए खेलना चाहता था.
  • मैं क्रिकेट को दिए इन 20 सालों को कभी नहीं भूल पाऊंगा. लेकिन, क्रिकेट से विदाई लेने का यह सही समय है.

8 विकेट लेते ही शेन वॉर्न को छोड़ देंगे पीछे

  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाती है तो सबसे पहले नाम मुथैया मुरलीधरन का आता है.
  • जिन्होंने टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं और पहले स्थान पर है. जबकि दूसरे पायदान पर शेन वार्न है.
  • जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट चटकाए हैं. जबकि तीसरे स्थान पर जेम्स एंडरसन (James Anderson) है.
  • उन्होंने 700 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड को समर में 6 टेस्ट मैच खेलने हैं.
  • अगर, वह 8 विकेट ले लेते हैं तो शेन वॉर्न को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ऑडी से लेकर BMW, मिलियन में संपत्ती, हर महीने करोड़ों की कमाई, हेड कोच गौतम गंभीर की नेथ वर्थ जान चकरा जाएगा सिर

Tagged:

England Cricket Team James Anderson stuart broad James Anderson Retirement
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर