gautam gambhir can join kkr team as support staff in ipl 2024

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने केकेआर के लिए कई सालों तक अपना अहम योगदान निभाया है. उन्होंने केकेआर की कप्तानी संभालते हुए टीम को 2 बार चैंपियन भी बनाया है. हालांकि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर राजनीति की दुनिया मे सक्रिय हो गए, लेकिन वह आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जांयट्स के लिए भी बतौर मेंटर काम कर रहे हैं. हालांकि अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की एक बार फिर से केकेआर में एंट्री होने वाली है. इस बात का खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए कर दिया है.

Gautam Gambhir ने की शाहरुख खान से मुलाकात

Gautam Gambhir (5)

दरअसल सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नज़र आ रहे हैं. शाहरुख ने हाल ही में गौतम गंभीर को अपने घर मन्नत में इनवाइट किया था. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर एक बार फिर से  केकेआर में जुड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख ने अपनी इस मिटिंग में केकेआर के भविष्य को लेकर गौतम से बात की है, जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शाहरुख ने गौतम को केकेआर से जुड़ने के लिए अप्रोच किया है.

Gautam Gambhir ने की शाहरुख खान की तारीफ

Gautam gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)कई सालों तक केकेआर के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में वह किंग खान से एक बेहतरीन बॉडिंग भी साझा करते हैं. उन्होंने शाहरुख से मिलने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं. गौतम ने अपने पोस्ट मे लिखा. “वह सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि दिलों के भी राजा हैं, जब भी हम मिलते हैं मैं असीम प्यार और सम्मान के साथ वापस जाता हूं.आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है”.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)

केकेआर के लिए Gautam Gambhir का योगदान

Gautam Gambhir (6)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने केकआर की कप्तानी करते हुए साल 2012 में पहली बार आईपीएल खिताब जिताया था. इसके अलावा उन्होंने साल 2014 में भी दोबारा केकेआर को चैंपियन बनाया था. हालांकि केकेआर से रिलीज़ होने के बाद टीम की स्थिति काफी खराब हो रही और शायद .यही कारण रहा कि केकेआर ने साल 2014 के बाद से एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया.

साल 2012 में उन्होंने अपने बल्ले से केकेआर के लिए 17 मैच में 590 रन बनाए थे, जबकि 2014 में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 16 मैच में 335 रनों का योगदान दिया. आईपीएल में गंभीर ने अपने करियर में 154 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 4217 रनों को अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: 15000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से किया संन्यास का ऐलान