फाइनल में भारत की शर्मनाक हार पर सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, दिया ऐसा बयान, ऑस्ट्रेलिया को लगेगी मिर्ची

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
gautam gambhir came out in team india support of defeat in the world cup final 2023

टीम इंडिया के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 हार जाने के बाद पूर्व धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खिलाड़ियों की हौसलाअफ़ज़ाई करते नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर टीम को सपोर्ट किया। इस बीच गौतम गंभीर ने भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक भड़क जाएंगे। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्या ट्वीट किया है?

Gautam Gambhir ने भारत को सपोर्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को कर दिया ट्रोल

Gautam Gambhir

19 नवंबर को भारत के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 गंवा देने के बाद क्रिकेट पंडित सोशल मीडिया पर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। जहां कई पूर्व खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों को फटकार लगाते दिखाई दिए, तो वहीं कुछ दिग्गजों ने टीम का समर्थन किया। इसी बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी टीम इंडिया के सपोर्ट के लिए सामने आए और उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर किया। गौतम गंभीर ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि,

‘‘जैसा कि मैंने कहा है कि हम एक चैंपियन टीम हैं. तो सिर ऊंचा रखो लड़कों… ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई!’’

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Gautam Gambhir के अलावा इस खिलाड़ी ने भी किया टीम का समर्थन

team india

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के अलावा पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम इंडिया का समर्थन किया। उन्होंने ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा कि भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में जो प्रयास किया उसके लिए हम अपना सिर ऊंचा रख सकते है। उन्होंने पूरे विश्व कप में हमें खुशी के कई पल दिए लेकिन दुर्भाग्य से फाइनल में वे जीत की रेखा को पार नहीं कर पाए।

फाइनल मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पैट कमिंस ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया, जिसके बाद टीम ने 240 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की धमाकेदार बल्लेबाजी की मदद से आसानी से 241 रन बना लिए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से फाइनल मैच पर कब्जा किया।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Gautam Gambhir indian cricket team ind vs aus World Cup 2023