गौतम गंभीर के अचानक बदले सुर, सचिन-युवराज नहीं विराट कोहली को बताया क्रिकेट जगत का 'शहंशाह'

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir suddenly changed his tune called Virat Kohli the 'emperor' of the cricket world

Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया। इस दौरान शिखर धवन भी उनके साथ थे। इन दोनों से भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर शहंशाह और बादशाह को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका जवाब इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गंभीर ने क्रिकेट का शहंशाह विराट कोहली को बताया। इसके अलावा उन्होंने अन्य क्रिकेटरों के लेकर क्या जवाब दिया आइए आपको बताए।

Gautam Gambhir ने विराट कोहली को बताया क्रिकेट का शहंशाह

  • दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शिखर धवन से बादशाह और शहंशाह को लेकर सवाल पूछा गया तो गंभीर ने विराट कोहली को क्रिकेट का शहंशाह बताया।
  • उन्होंने यह भी कहा कि जब विराट भारतीय टीम में नए आए थे तो गंभीर ने उनका काफी समर्थन किया था। उन्होंने अपने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी कोहली को दिया।

गंभीर ने खुद को बताया एंग्री यंग मैन

  • एक तरफ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली को शहंशाह बताया तो वहीं उन्होंने युवराज सिंह को क्रिकेट का बादशाह बताया।
  • भारतीय टीम के मुख्य कोच ने टीम इंडिया के शेर और घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 'खिलाड़ी' की उपाधि भी दी और सबसे मजेदार सवाल पूछा गया कि 'एंग्री यंग मैन' की उपाधि किसे दी जाएगी? तो  उन्होंने  वो उपाधि अपने नाम कर ली।

धवन ने भी दिया जवाब

  • वहीं शिखर धवन से भी ऐसा ही सवाल पूछा गया। लेकिन उनका जवाब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से अलग था।
  • सबसे पहले उन्होंने विराट कोहली को क्रिकेट का 'बादशाह' कहा और मोहम्मद सिराज को 'एंग्री यंग' बताया। टीम इंडिया के 'गब्बर' रह चुके धवन ने हार्दिक पंड्या को 'दबंग' और  जसप्रीत  बुमराह को 'शहंशाह' की उपाधि दी और  शुभमन गिल को 'खिलाड़ी' और सचिन तेंदुलकर को 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' दिखाया।

यहा देखें वीडियो

गंभीर के लिए आने वाले महीने चुनौती से नहीं होंगे कम

  • भारतीय टीम के मुख्य कोच होने के नाते गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए अगले कुछ महीने मुश्किलों भरे रहेंगे।  गंभीर के नेतृत्व में हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
  • अब उन्हें भारत के खिलाफ एक या दो नहीं बल्कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत पहले बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगा। साथ ही इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की अहम सीरीज खेली जानी है। 

ये भी पढ़ें: AFG vs NZ: वाशरूम के पानी से बन रहा खाना, नोएडा स्टेडियम की करतूत से भारत हुआ शर्मसार

Gautam Gambhir Virat Kohli shikhar dhawan