गौतम गंभीर की दरियादिली को सलाम, बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करने पानी में उतरे, इस बड़े ऐलान से जीता दिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Gautam Gambhir - Delhi Floods

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी काफी व्यस्त रहते हैं. बतौर क्रिकेटर संन्यास लेने के बाद उनका अधिकांश वक्त अब कोचिंग और कमेंट्री के साथ साथ समाज सेवा में बीतता है. बता दें कि गौतम गंभीर इस्ट दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं.

इस वजह से भी वे सामाजिक कार्यों में काफी व्यस्त रहते हैं और अपने क्षेत्र की जनता के साथ साथ दिल्ली की जनता की सेवा में अपना वक्त देते हैं. हाल ही में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिससे उनके सामजिक सरोकार का पता चलता है.

बाढ़ पीड़ितो के बीच पहुँचे गौतम गंभीर

Gautam Gambhir

पिछले 3-4 दिनों के दौरान दिल्ली में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में इतनी बारिश वर्षों बाद हुई है. भारी बारिश की वजह से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हैं और यमुना के आस पास रहने वाले लोग बेघर हो गए हैं. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)  बाढ़ पीड़ितो की सहायता के लिए आगे आए हैं. बाढ़ग्रस्त इलाको का दौरा करने और लोगों से मिलने के बाद उन्होंने एक अहम घोषणा की है.

गौतम गंभीर ने की बड़ी घोषणा

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद एक बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणा की है. दरअसल, बाढ़ से प्रभावित लोगों के पास रहने और खाने का कोई ठिकाना नहीं है. इसलिए गौतम गंभीर ने घोषणा की है जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती बाढ़ पीड़ितों के उनके द्वारा शुरु किए गए जन रसोई से प्रतिदिन खाना पहुंचाया जाएगा.

समाजसेवा के लिए कमेंट्री और कोचिंग

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दिल्ली में कई जगहों पर जन रसोई चलाते हैं. जन रसोई में गरीबों और जरुरत मंदो को 1 रुपये में भरपेट खाना खिलाया जाता है. जन रसोई के सभी सेंटर का सारा खर्च गौतम गंभीर ही उठाते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वे संन्यास के बाद कमेंट्री या IPL में कोचिंग इसलिए करते हैं ताकि दिल्ली में उनके द्वारा चलाए जा रहे जन रसोई तथा अन्य सामाजिक कार्यों पर किसी भी तरह का आर्थिक संकट न आए.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स का साथ छोड़ेंगे गौतम गंभीर, अब इस टीम को ट्रॉफी जिताकर बनाएंगे चैंपियन

Gautam Gambhir