Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर और पुणे टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारतीय टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई और न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत को भारत में हराकर टेस्ट सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया.
वहीं अब इस टेस्ट सीरीज का तीसरे मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम अपनी शाख बचाने के इरादे वानखेड़े के मैदान पर उतरेगी. मगर, भारतीय बल्लेबाजों ने जिस स्तर की बल्लेबाजी की है. उससे देखते हुए नजर लग रहा कि भारत की टीम न्यूजीलैंड को पटखनी दें पाएगी. मगर, हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मेहमान टीम को हराने के लि खास प्लान तैयार कर लिया है.
Gautam Gambhir ने तीसरे टेस्ट में जीत के लिए बनाया खास प्लान
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को भारत में शुरुआती 2 टेस्ट में करारी शिकस्त दी. जिसके बाद माना जा रहा है कि कीवी टीम तीसरे टेस्ट में भारत का सूफड़ा साफ कर सकती है. टॉम लैथम की अगुवाई में न्यूजीलैंड फैंस की फेवरेट बनीं बैठी है. लेकिन, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नहीं चाहते थी उनके कार्यकाल में टीम इंडिया क्लीन स्वीप का सामना करना पड़े. उ
न्होंने भारत की जीत को ध्यान में ऱखते हुए एक खास प्लान तैयार किया है. अगर गंभीर के जाल में न्यूजीलैंड की टीम फंस जाती है तो भारत को जीत का स्वाद चखने को मिल सकता है. गंभीर का प्लान यह कि रैंक टर्नर पिच बनाई जाए जो पहले दिन से टर्न करना शुरु कर दें और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रन नहीं बना पाए. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा गंभीर का यह प्लान कितना सफल हो पाता है.
कहीं उल्टा ना पड़ जाए हेड कोच का दांव
भारतीय टीम हमेशा से ही होम कंडीशन का फायदा उठाने में आगे रही है. जिसके लिए उनकी तारीफ भी होती है. जबकि पाकिस्तान जैसी टीमें भारत को होम कंडीशन लेने के लिए आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ती. लेकिन, मेजबानी करने वाली टीमों का हल है कि अपने कंडीशन में पूरा लाफ उठाए, वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी जानते हैं भारत की ताकत स्पिन गेंदबाजी है. कीवी टीम को फिरकी के जाल में ही फंसाया जा सकता है.
इसलिए उन्होंने वानखेड़े में रैंक टर्नर पिच की मांग की है. लेकिन, खेल पंडितों का मनना है कि गंभीर का यह दाव भारतीय टीम पर उल्टा ना पड़ जाएगा. क्योंकि, मिचेल सेंटर अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट में 13 विकेॉ लिए थे. ग्लेन फिलिप्स और ऐजाज पटेल भी अच्छी स्पिन कर रहे हैं. जबकि भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. कहीं रैंक टर्नर पिच पर एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज फुस्स ना हो जाए.