गौतम गंभीर ने सुनाया फैसला, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलने से पहले इन खिलाड़ियों को देनी होगी अग्निपरीक्षा

Published - 22 Jul 2024, 11:16 AM

Gautam Gambhir announced that these players will have to play Duleep Trophy for selection in the Tes...

Gautam Gambhir: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारत को अपनी सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. गौतम गंभीर की कोचिंग में ये भारतीय क्रिकेट टीम की दूसरी श्रृंखला होगी. 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के नतीजे बेहद अहम होंगे.

इसके लिए अभी से ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजीत अगरकर ने मिलकर तैयारी भी शुरू कर दी है. टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को नया फरमान भी सुना दिया है. इस श्रृंखला में उतरने से पहले कुछ खिलाड़ियों को खास अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा.

अगरकर-गंभीर का नया फरमान

  • श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर और गौतम गंभीर ने खुलकर बात की और साथ ही अपने बयान ने खिलाड़ियों को मैसेज भी दे दिया है कि अब टीम इंडिया में खेलने के लिए किसी भी तरह की लापरवाही नहीं सही जाएगी. ना किसी तरह की मनमानी होगी.
  • इसके सबूत तो अभी ही मिल गए जब रोहित शर्मा और विराट कोहली लंकाई दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से छुट्टी ले रहे थे. लेकिन अब रेस्ट छोड़कर इन्हें खेलने के लिए जाना पड़ रहा है. जिस तरह से अचानक रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने छुट्टी को कैंसिल कर वनडे सीरीज में वापसी की है उससे एक बात स्पष्ट हो गई है कि नियम सभी के लिए एक जैसे होंगे.
  • अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसका पत्ता टीम इंडिया से कटने में समय नहीं लगेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही अजीत अगरकर और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टेस्ट खेलने वालों को भी एक और फरमना सुना दिया है, जो नहीं माने तो मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

इन खिलाड़ियों के लिए दलीप ट्रॉफी खेलना होगा जरूरी

  • दरअसल अजीत अगरकर और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंफर्म कर दिया है कि जो श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेना होगा. इस बारे में ऑफिशियल बयान देते हुए उन्होंने कहा, "जो खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में खेलेंगे उन्हें ही टेस्ट श्रृंखला के लिए चुना जाएगा."
  • यानी रवींद्र जडेजा से लेकर सरफराज खान, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और ध्रुव जुरेल जैसे बड़े और नए नाम हैं जिन्हें टेस्ट सीरीज में चयन से पहले दलीप ट्रॉफी खेलनी होगी. इन खिलाड़ियों ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी. ध्रुव जुरेल को जिम्बाब्वे दौरे पर मौका मिला था.
  • वहीं बात करें मोहम्मद शमी की तो वर्ल्ड कप 2023 के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी और इसके बाद अभी तक उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है. इसलिए उन्हें भी दलीप ट्रॉफी में चयनकर्ता और कोच के द्वारा सुनाए गए फरमान से गुजरना होगा और अग्निपरीक्षा देनी पड़ेगी.

नहीं मानी बात तो गिरेगी गाज!

  • अजीत अगरकर और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नए फरमान सुनाने के बाद भी अगर ये खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी नहीं खेलते हैं तो उन पर गाज गिर सकती है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण श्रेयस अय्यर और ईशान किशन रहे हैं, जिन्हें पिछले साल रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया था. लेकिन, आदेशों का उल्लंघन करने बाद दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया था.
  • हालांकि श्रेयस अय्यर ने आखिर में बात मानते हुए मुंबई के लिए फाइनल मैच में हिस्सा लिया था. लेकिन ईशान की मानमानी अब उन पर भारी पड़ रही है. इसलिए सरफराज और ध्रुव जुरेल जैसे युवाओं को इससे सीख लेनी होगी और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में वापसी के लिए दलीप ट्रॉफी 2024 में पसीना बहाना होगा.
  • बता दें कि इस टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर से होगा और 22 सितंबर तक खेला जाएगा. ऐसे में कई बड़े भारतीय खिलाड़ी इस घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ODI से हमेशा के लिए खत्म हुआ सूर्यकुमार यादव का करियर!, गौतम गंभीर ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान

Tagged:

Gautam Gambhir Ajit Agarkar IND vs BAN duleep trophy 2024