गौतम गंभीर और एस श्रीसंत की लड़ाई में कूदे इरफान पठान, दे दिया ऐसा बयान, दिग्गज को लग सकती है मिर्ची

author-image
Alsaba Zaya
New Update
गौतम गंभीर और एस श्रीसंत की लड़ाई में कूदे इरफान पठान, दे दिया ऐसा बयान, दिग्गज को लग सकती है मिर्ची

Gautam Gambhir: इन दिनों लीजेड्स लीग का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर सहित दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि इस टूर्नामेंट में गर्मा-गर्मी का भी माहौल देखनो को मिल रहा है. खिलाड़ी जोश के साथ भी नज़र आ रहे हैं, 6 दिसंबर को गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स और पार्थिव पटेल की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)और गुजरात जायंट्स की ओर से हिस्सा ले रहे एस श्रीसंत के बीच बीच मैच में तू-तू मैं,मैं हो गई थी. दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ चुके थे. हालांकि अब इस लड़ाई में इरफान पठान की एंट्री हुई है.

श्रीसंत-गंभीर की लड़ाई में कूद पड़े Irfan Pathan

S Sreesanth and Gautam Gambhir

6 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. इस दौरान पारी की शुरुआत करने आए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)बल्लेबाज़ी कर रहे थे. हालांकि इस मैच में गौतम गंभीर और तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत आपस में भिड़ते नज़र आए थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी देर तक बहस बाज़ी हुई थी, जिसके बाद अंपायर और खिलाड़ियो ने दोनों को अलग कर दिया था.

अब ये लड़ाई मैच के बाहर तक आ चुकी है. इस मैच के बाद एस श्रीसंत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर गंभीर को लेकर कई बड़ी बातें बोली थी. श्रीसंत के मुताबिक गौतम ने उन्हें फिक्सर कहा था, जिसके बाद श्रीसंत भड़क चुके थे और उन्होंने एक वीडिया जारी करते हुए गंभीर को खरी खोटी सुनाई थी. अब इस लड़ाई में इरफान पठान की एंट्री हो चुकी है.

इरफान ने इस खिलाड़ी का किया समर्थन

publive-image

दरसअल एस श्रीसंत ने लड़ाई के बाद वीडियो जारी करते हुए गौतम गंभीर के खिलाफ भड़ास निकाली थी, जिसके बाद गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा था, "मुस्कुराइए जब विश्व आप की तरफ ध्यान आकर्षित किए हुए हैं". अब गौतम गंभीर के इस पोस्ट पर इरफान पठान ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कमेंट करते हुए गौतम का समर्थन किया है और कहा “बेस्ट उत्तर”  अब इरफान पठान का ये कमेंट पूर्व तेज़ गेंदबाज़ को बुरा लग सकता है. ज़ाहिर है कि इरफान और गंभीर दोनों पुराने दोस्त हैं और एक बेहतरीन बॉन्ड भी साझा करते हैं.

कैसा रहा था दोनों का प्रदर्शन

publive-image

इस मैच में गौतम गंभीर ने 30 गेंद में 51 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत इंडिया कैपिटल्स ने 223 रन बनाए थे. वहीं गुजरात जायंट्स 211 रन ही बना सकी. श्रीसंत ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में 35 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने खोज निकाला मुंबई इंडियंस को छठी IPL ट्रॉफी जीताने वाला खिलाड़ी, नीलामी में 35 करोड़ तक खरीदने को तैयार

Gautam Gambhir Irfan Pathan S. Sreesanth LLC 2023