गौतम गंभीर ने बाबर आजम को दिया वर्ल्ड कप जीतने का गुरुमंत्र, मान ली ये बात तो पाकिस्तान ही बनेगा चैंपियन

Published - 18 Oct 2023, 11:51 AM

गौतम गंभीर ने Babar Azam को दिया वर्ल्ड कप जीतने का गुरुमंत्र, मान ली ये बात तो पाकिस्तान ही बनेगा च...

14 अक्टूबर को भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार के बाद से ही कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) सवालों के घेरे में हैं। पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट पंडित उनको फटकार लगा रहे हैं। इसी बीच कई दिग्गज बाबर आजम को सलाह भी देते दिखाई दिए। इसी कड़ी में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम जुड़ गया है। उन्होंने बाबर आजम को वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम (Babar Azam) को अपनी रणनीति में बदलाव लाने की जरूरत है। उनका कहना है कि टीम के लिए आंकड़े नहीं जीत मायने रखती है।

Babar Azam को गौतम गंभीर ने दी बड़ी सलाह

Gautam gambhir

एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब बाबर आजम को और ज्यादा जिम्मेदारी अपने ऊपर लेनी चाहिए। साथ ही उनका मानना है कि बाबर आजम (Babar Azam) को अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

"बाबर को अपना व्यक्तित्व, खेल और इससे ज्यादा महत्वपूर्ण अपनी मनोदशा बदलने की जरुरत है. पाकिस्तान का आक्रामक बल्लेबाजों का इतिहास रहा है. इनमें शाहिद आफरीदी, इमरान नजीर, सईद अनवर और आमिर सोहैल रहे हैं. वर्तमान में शीर्ष तीन बल्लबाजों हर कोई इसी शैली में बैटिंग करता है. अगर यहां ऐसे में किसी को जिम्मेदारी लेनी है, तो यह उनके कप्तान को लेनी है, जो नंबर तीन पर खेलते हैं."

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Babar Azam की कप्तानी को लेकर दिया बयान

Babar Azam

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि टीम के आंकड़े मायने नहीं रखते हैं। इसलिए टीम के लिए जीत दर्ज करना ज्यादा जरूरी है। गौतम गंभीर ने कहा,

"बडे़ टूर्नामेंट जीतकर विरासत की नीव डाली जाती है. आंकड़ों को देखने का कोई मतलब नहीं है. आप पाकिस्तान के अग्रणी रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हो, लेकिन विरासत की नीव बड़े टूर्नामेंट जीतकर ही पड़ती है. यह व्यक्तिगत रिकॉर्डों से नहीं बनती. साल 1992 वर्ल्ड कप फाइनल ने वसीम अकरम ने तीन विकेट लिए. उन्होंने पंजा नहीं जड़ा, लेकिन हर कोई इस बारे में बात करता है क्योंकि पाकिस्तान ने विश्व कप जीता. कोई भी साल 2011 विश्व कप फाइनल में महेला जयवर्द्धने के शतक की बात नहीं करता. हर कोई यह याद रखता है कि भारत ने मैच जीता."

14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बड़ा मुकाबला खेला गया था। इसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम 42.5 ओवर में 191 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में ही 192 रन बना दिए और 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

World Cup 2023 Gautam Gambhir babar azam IND vs PAK
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.