'वो अपने प्लेयरों को बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं...' Hardik Pandya की कप्तानी के कायल हुए Gary Kirsten

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gary Kirsten-Hardik Pandya

आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद से ही Hardik Pandya सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2022 के जरिए पांड्या ने क्रिकेट गलियारों में अपना अलग रुतबा कायम कर लिया है। आए दिन क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गज उनको लेकर बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के मेंटर गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने भी टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत करते हुए पांड्या के कप्तानी की जमकर तारीफ की।

Hardik Pandya की कप्तानी की GT के मेंटर Gary Kirsten ने की जमकर तारीफ

hardik pandya

टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में गैरी कर्स्टन ने हार्दिक पांड्या के कप्तानी की जमकर तारीफ की। गैरी कर्स्टन ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी को नैचरुल बताया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या एक नैचुरल लीडर हैं और हमेशा सीखना चाहते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए गुजरात के मेंटर ने कहा,

"हार्दिक पांड्या से मैं काफी प्रभावित हुआ। मैं उनको पहले अच्छी तरह से नहीं जानता था लेकिन अब मैं उनके बारे में ये कह सकता हूं कि वो ऐसे क्रिकेटर हैं जो नैचुरल तरीके से तुरंत फैसले लेते हैं और गेम को जिंदा रखते हैं। वो क्रिकेट के बारे में काफी सारी बात करते हैं और सीखना चाहते हैं। वो अपने प्लेयरों को बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं। मैंने देखा कि लीडरशिप उनके अंदर स्वभाविक रूप से आ गई। वो एक इम्पैक्ट प्लेयर हैं जो आपको मैच जिता सकते हैं।"

ऐसा रहा Hardik Pandya की कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन

Gujarat Titans Won The IPL 2022 Trophy Against Rajasthan Royals

आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने पहली बार कप्तानी की और अपनी जबरदस्त कप्तानी से उन्होंने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन सीजन की शुरुआत से ही बेहतरीन रहा। गुजरात ने कई बार हारे हुए मुकाबलों में भी जीत हासिल की। वहीं, अगर हार्दिक के निजी प्रदर्शन की बात करें तो वो भी बहुत अच्छा रहा।

हार्दिक ने 15 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए। इस सीजन उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए। गेंदबाजी में भी पांड्या ने आठ विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी महज 7.27 की रही। सीजन की शुरुआत में उनके कप्तान बनने पर जो लोग ऐतराज जता रहे थे, वे भी सीजन के अंत तक उनकी तारीफ करते नजर आए।

hardik pandya gary Kirsten IPL 2022