IPL 2021: दिग्गज फुटबॉलर गैरी लाइनकर ने कही आईपीएल को रोकने की बात, जानिए वजह

author-image
Sonam Gupta
New Update
बीसीसीआई के लिए बुरी खबर, सितंबर में हुआ IPL 2021 तो 6 देशों के खिलाड़ी नहीं ले सकेंगे हिस्सा

IPL 2021 का आयोजन बीसीसीआई, खिलाड़ियों व स्टाफ की सुरक्षा के मद्देनजर बायो बबल में करा रही है। मगर इस बीच भारत में कोरोना वायरस महामारी आग से भी तेजी से फैल रही है, जहां लाखों मामले रोजाना दर्ज हो रहे हैं और हजारों अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसे में दिग्गज फुटबॉलर गैरी लाइनकर ने आईपीएल 2021 को रोकने की बात कही है।

IPL 2021 को चाहिए रोकना

ipl

एक ओर भारत में कोरोना वायरस से लोगों की मौत हो रही है। तो वहीं दूसरी तरफ IPL 2021 दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। मगर इस बीच कईयों का मानना है कि ऐसे माहौल में आईपीएल को रोक देना चाहिए। अब दिग्गज फुटबॉलर गैरी लाइनकर ने ट्वीट के माध्यम से आईपीएल को रोकने की बात कही है। गैरी लाइनकर ने कहा,

"किसी भी क्रिकेट फैन के रूप में मैं भी IPL को काफी पसंद करता हूं, लेकिन भारत में वर्तमान में होने वाली कोविड तबाही को जारी रखने के लिए यह बहुत गलत लगता है। भारत में जितनी तेजी से रन नहीं बन रहे हैं, उतनी तेजी से लोग मर रहे हैं। "

एडम जंपा ने भी दिया था बयान

गैरी लाइनकर के अलावा कई क्रिकेटर्स ने भी IPL को बीच में ही रोकने की बात कह चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज एडम जंपा ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया और वह अपने देश ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं। जंपा ने नाम वापस लेते हुए कहा था,

"हम अब तक कुछ जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रह चुके हैं और मुझे लगता है कि यह संभवत: सबसे असुरक्षित है। मुझे लगता है कि ऐसा भारत में होने के कारण है, हमें यहां साफ सफाई के बारे में हमेशा बताया जाता है और अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होती है। मुझे लगा कि यहां सबसे अधिक असुरक्षित था।"

"IPL का आयोजन छह महीने पहले दुबई में हुआ था तो हमने वहां बिलकुल भी ऐसा महसूस नहीं किया। मैंने वहां बेहद सुरक्षित महसूस किया। निजी तौर पर मुझे लगा कि इस आईपीएल के लिए भी यह बेहतर विकल्प होता लेकिन बेशक इससे काफी राजनीति भी जुड़ी थी।"

भारत में तबाही मचा रहा है Covid

ipl

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में भारत में तबाही मचा रखी है। रोजाना देश में लाखों मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं। ऑक्सीजन की देश में कमी इस वक्त बड़ी समस्या बन चुकी है। इस बीच पैट कमिंस व ब्रेटली ने भारत को ऑक्सीजन खरीदने के लिए बड़ी धनराशि डोनेट की है। लेकिन हालात वक्त के साथ बद से बत्तर होती जा रही है।

कोरोना वायरस एडम जंपा आईपीएल 2021