भारत को वर्ल्ड कप जिता चुका दिग्गज बनेगा इंग्लैंड का नया कोच, कप्तान के नाम का भी हुआ खुलासा!

Published - 27 Apr 2022, 11:24 AM

gary kirsten will be england test coach after ipl 2022 reports ben stokes new captain

गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को साल 2008 में भारतीय टीम का कोच बनाया गया था. जिन्होंने अपनी अगुवाई में टीम इंडिया को 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जिताने का कारनामा किया. गैरी कर्स्टन को क्रिकेट की दुनिया का सफल कोच माना जाता है. इस समय इंग्लैंड की टीम बुरे दौर से गुजर रही है. टेस्ट कप्तान जो रूट ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) इंग्लैंड के नए कोच नियुक्त किए जा सकते हैं.

क्या Gary Kirsten बनेंगे इंग्लैंड के कोच?

Gary Kirsten

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नए डायरेक्टर रॉब की अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच बनाने पर विचार कर रहे हैं. इस समय इंग्लैंड क्रिकेट में उथल पुथल मची हुई है. एक तरफ जो रूट ने टेस्ट की कप्तानी छोड़कर सबको हैरत में डाल दिया. जिसके बाद से ECB नए कप्तान की खोज में जुट गई है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि जो रूट के बाद टेस्ट टीम की कमान बेन स्टोक्स को सौंपी जा सकती है. वहीं गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को इंग्लैंड टेस्ट टीम का कोच बनाया जा सकता है. वैसे भी कर्स्टन भी सिर्फ एक ही फॉर्मेट का कोच बनना चाहते हैं. इस समय गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) आईपीएल 2022 में गुजरात लायंस को कोचिंग दे रहे हैं. आईपीएल खत्म होने के बाद गैरी कर्स्टन इंग्लिश टेस्ट टीम से जुड़ सकते हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर इस रेस में शामिल थे.

इंग्लैंड का कोच बनना चाहते है Gary Kirsten

Gary Kirsten

गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने खुद इंग्लैंड टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर की है. क्रिस सिल्वरवुड के इस्तीफा देने के बाद से ही इंग्लैंड को नए हेड कोच की तलाश है. ऐसे में गैरी कर्स्टन मौके पर चौका लगा सकते है. कस्टर्न ने कहा था कि अगर केवल उन्हें एक ही फॉर्मेट के लिए कोच बनाया जाता है तभी मैं इस बारे में सोचूंगा. डेली मेल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैरी कर्स्टन खुद इंग्लैंड के कोच बनना चाहते हैं. बता दें कि इस पद के लिए आवेदन देने की अंतिम तारीख 6 मई है और इसके बाद 9 मई से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी.

गैरी कर्स्टन शानदार है कोचिंग करियर

gary kirsten
gary kirsten

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) का कोचिंग करियर शानदार रह है. IPL के अलावा वो भारत और साउथ अफ्रीका की टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं. उन्हें साल 2008 में टीम इंडिया का कोच बनाया गया था. उन्होंने अपने कार्यकाल में सफलता के झंडे गाडे थे. कर्स्टन भारतीय टीम को कोचिंग देते हुए साल 2011 में वर्ल्ड कप जिताया था. इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर 2-0 से हराया था.

Tagged:

ben stokes gary Kirsten
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.