भारत के खिलाफ 2 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी ने इंग्लैंड टीम से तोड़ा नाता, अब इस टीम से खेलते हुए आएंगे नजर
Published - 09 Dec 2022, 06:49 PM

जिम्बाव्बे मूल के गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने साल 2014 में इंग्लैंड टीम के लिए डेब्यू किया था. जबकि उन्होंने 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. उन्होंने अपने छोटे से करियर में काफी प्रभाविक किया है. बैलेंस ने साल 2014 में भारत के खिलाफ 2 लगातर खूब सुर्खिया बटोरी थी. वहीं अब गैरी बैलेंस की घर वापसी होने जा रही है. उन्होंने इंग्लैंड की टीम से नाता तोड़ इस टीम के साथ खेलना का निर्णय लिया है.
Gary Ballance अब इंग्लैंड़ नहीं बल्कि इस टीम के साथ खेलेंगे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Gary-Ballance-1-1024x667.webp)
इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी गैरी बैलेंस (Gary Ballance) अब 2 सालों के लिए इंग्लिश टीम की जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले है. उन्होंने इंग्लैंड की टीम से नाता तोड़ते हुए जिम्बाव्बे की टीम से खेलने का फैसला किया है. इस बात की पुष्टी जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भी कर दी है.
गैरी बैलेंस ने जिम्बाब्वे से घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए 2 साल का करार किया है. उन्होंने ये फैसला यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब से रिलीज किए जाने के बाद लिया. बता दें कि गैरी बैलेंस का जन्म साल 1989 में जिम्बाव्बे के हरारे में हुआ था और अब वह इसी देश की नेशनव क्रिकेट टीम के साथ खेलेने जा रहे हैं.
"मैं ज़िम्बाब्वे क्रिकेट से जुड़कर रोमांचित हूं"
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Gary-Ballance.webp)
गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने इंग्लैंड टीम के लिए साल 2015 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. वहीं गैरी साल 2023 में जिम्बाव्बे के साथ जुड़ने के बाद काउंटी क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हालां कि 33 साल के लिए खिवाड़ी जिम्बाव्बे की टीम के साथ खुशी का इजहार करके हु कहा कि
"मैं ज़िम्बाब्वे क्रिकेट से जुड़कर रोमांचित हूं और कुछ बेहतरीन कोचों और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं. ज़िम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने के अवसर ने मुझे खेल के लिए एक नया जुनून और उत्साह दिया है. मैं वर्षों से ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के कई लोगों के साथ संपर्क में रहा हूं और विशेष रूप से उनकी हाल की प्रगति काफ़ी अच्छी रही है.''
Tagged:
Gary Ballanceऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर