आईपीएल के मौजूदा सीजन मुंबई इंडियंस ने खिताब पर कब्जा जमाया वही मुंबई के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के बल्ले से शानदार प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। सूर्यकुमार के प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट काफी प्रभावित हुए, लोगों ने सूर्यकुमार यादव की खूब तारीफ की। इसी क्रम में गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार के बारे में ऐसा खुलासा किया, जिसे जानकर लोग हैरान हो गए।
गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार के बारे में किया खुलासा
मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव साल 2018 से पहले गौतम गंभीर की तत्कालीन कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। सूर्यकुमार जब कोलकाता का हिस्सा थे तो वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी नहीं करते थे, लेकिन जब वह मुंबई इंडियंस में आए तो उन्हे टॉप ऑर्डर में मौका मिला और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस सीजन गौतम गंभीर इस साल के आईपीएल में सूर्यकुमार के प्रदर्शन को देखकर काफी प्रभावित हुए, गौतम गंभीर ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ खास बातचीत के दौरान पिछले दिनों एक खुलासा किए जिसमें उन्होंने कहा की सूर्यकुमार हमेशा से टैलेंटेड बल्लेबाज रहें है, लेकिन इस सीजन में उनकी बल्लेबाजी एक अलग स्तर पर थी, उन्होंने बताया की वह सूर्यकुमार को केकेआर के भावी कप्तान के तौर पर देख रहे थे।
सूर्यकुमार के बारे में बोले गौतम गंभीर
ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ खास बातचीत में गंभीर ने कहा-
सूर्यकुमार यादव का कोलकाता को छोड़कर जाना इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़ा नुकसान है, सूर्यकुमार चार सालों तक कोलकाता के लिए खेला, लेकिन वो अपने नंबर पर उस वक्त बल्लेबाजी नहीं कर पाया, क्योंकि केकेआर के पास मनीष पांडे थे जो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे, सूर्यकुमार नंबर 6 और 7 पर खेलते थे। मैंने सूर्यकुमार को उपकप्तान बनाया ताकि वो आगे जाकर कप्तानी संभालें। उनके अंदर नेतृत्व क्षमता थी, वो टीम के लिए खेलते हैं, उन्हें अपने नंबर का मोह नहीं था"
सूर्यकुमार के बाहर होने पर कोलकाता को हुआ नुकसान
गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव के बारे में आगे बोलते हुए कहा-
"कोलकाता ने क्रिस गेल को भी दूसरी फ्रेंचाइजी को दिया, लेकिन सूर्यकुमार को मुंबई इंडियंस को सौंपना केकेआर का सबसे बड़ा नुकसान है, क्योंकि ऐसा टैलेंट आपको भारतीय खिलाड़ियों में बहुत कम देखने को मिलता है, उनके अंदर कप्तानी की क्षमता है, वो जानते हैं कि टीम कैसे चलाई जाती है, अगर सूर्यकुमार मुंबई के साथ बने रहे तो रोहित शर्मा के बाद वो ही मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे"