IPL 2024: शुक्रवार, यानी 22 मार्च को चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ आईपीएल 2024 की शुरुआत हुई. इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की शुरुआत के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. सभी 10 टीमों के प्रशंसक अपनी टीम को पसंदीदा और जीत का दावेदार बता रहे हैं. ऐसे में अब क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने भी भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सी टीम आईपीएल 2024 का खिताब इस बार अपने नाम करेगी. पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री तक, स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल में शामिल 6 दिग्गजों ने विजेता टीम की भविष्यवाणियां कर दी हैं. तो आइए जानते हैं किस टीम को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.
पूर्व दिग्गजों ने इन टीमों को IPL 2024 की जीत के रेस से किया बाहर
- स्टार स्पोर्ट्स के विशेषज्ञों के एक पैनल ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि कौन सी टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खिताब जीतेगी.
- इसमें कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत का प्रबल दावेदार बताया. कुछ ने केकेआर और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों की भविष्यवाणी की.
- लेकिन हैरानी की बात तो यह रही कि राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स जैसी टीमों को किसी ने भी टूर्नामेंट जीतने का पसंदीदा नहीं बनाया.
ये भी पढ़ें : ये 15 खिलाड़ी खेलेंगे भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024, इन्हीं पर IPL 2024 में नजर रखेंगे द्रविड़-अगरकर
6 में 4 कमेंटेटर ने सीएसके और एमआई को खिताब जीतने का बताया दावेदार
- स्टार स्पोर्ट्स विशेषज्ञ पैनल के सदस्य पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह और अंबाती रायुडू ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खिताब जीतने के लिए सीएसके का समर्थन किया.
- पूर्व भारतीय कप्तान दिग्गज कमेंटेटर रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस के सपोर्ट में अपना वोट दिया, जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने खिताब जीतने के लिए केकेआर को दावेदार बताया.
- लेकिन सबसे चौंकाने वाली भविष्यवाणी पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने की है. आपको बता दें कि उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए पंजाब किंग्स को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बता दिया है.
Star Sports experts prediction for IPL 2024 Champions:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2024
Ambati Rayudu - CSK.
Kevin Pietersen - Punjab Kings.
Harbhajan Singh- CSK.
Brian Lara - KKR.
Ravi Shastri - Mumbai Indians.
Sunil Gavaskar - Mumbai Indians. pic.twitter.com/P5gRilPibH
अब तक पंजाब किंग्स सिर्फ एक बार फाइनल में बनाई है जगह
- मालूम हो कि पंजाब किंग्स अब तक सिर्फ एक बार ही फाइनल में जगह बना पाई है. साल 2014 में पहली बार इस फ्रेंचाइजी ने फाइनल तक पहुंची थी लेकिन खिताब जीतने से एक कदम दूर रह गई थी. इसके बाद से टीम की किस्मत कुछ खास अच्छी नहीं रही है.
- बात करें केकेआर की तो साल 2021 में इस टीम ने फाइनल तक का सफर किया था, लेकिन सीएसके के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा कोलकाता ने कुल 3 बार फाइनल में जा चुकी है, दो बार चैंपियन भी बन चुकी है.
- सीएसके ने आईपीएल में 10 बार फाइनल में जगह बनाई है और उनमें से पांच बार जीत दर्ज की है. मुंबई इंडियंस ने पांच बार ये कारनामा किया है और सभी में जीत दर्ज की है.
एलएसजी एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच सकी
- आरसीबी ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई है, एसआरएच और राजस्थान रॉयल्स ने दो-दो और गुजरात टाइटंस ने 2022 और 2023 में लगातार दो फाइनल में जगह बनाई है, जिसमें से एक में जीत और एक में हार झेलनी पड़ी है.
- दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 के फाइनल में जगह बनाई और एमआई से हार गई. मौजूदा टीमों में एलएसजी ही एकमात्र ऐसी टीम है जो एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है.
- वे पिछले दो सीज़न में एलिमिनेटर में हार गए थे. ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि वह आगामी आईपीएल (IPL 2024) में कहां फिनिश करते हैं.
सीएसके और एमआई ने सबसे ज्यादा खिताब जीते
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए स्टार स्पोर्ट्स विशेषज्ञों की भविष्यवाणियों पर नजर डालें तो दो दिग्गजों ने सीएसके और मुंबई इंडियंस को खिताब जीतने का दावेदार बताया है.
- हरभजन सिंह और अंबाती रायुडू ने मुंबई इंडियंस का नाम लिया. सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लिया.
- आपको बता दें कि ये दोनों अब तक आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमें रही हैं.
- दोनों ने पांच-पांच बार यह खिताब अपने नाम किया है. मुंबई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ये उपलब्धि हासिल की है, जबकि चेन्नई ने एमएस धोनी की कप्तानी में ये इतिहास रचा है. लेकिन इस सीजन में ये दोनों ही कप्तान की भूमिका में नहीं हैं.
CSK और MI की कप्तानी में बदलाव
- गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या आगामी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे.
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले सीएसके ने भी रुतुराज गायकवाड़ को एमएस धोनी का उत्तराधिकारी बताकर पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया था.
- ये फैसला धोनी के फैंस के लिए झटका था. ऐसे में दोनों टीमे नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने जा रही हैं.
- ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों रोहित और धोनी की ट्रॉफी जीतने की विरासत को आगे बढ़ाएंगे. साथ ही क्या वह अपनी टीम को छठा खिताब दिला पाएंगे?
ये भी पढ़ें: VIDEO: पुरानी फ्रेंचाइजी के कैंप में पहुंचे हार्दिक पांड्या, गिल को लगाया गले, तो जयंत से की खास मुलाकात