लखनऊ का पूरा स्क्वॉड-शेड्यूल से लेकर इंजरी प्लेयर्स-रिप्लेटमेंट और कप्तान-टिकट तक, एक क्लिक में जानिए टीम की सभी जानकारी

Published - 19 Mar 2025, 09:50 AM

LSG (1)

साल 2022 में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) आईपीएल 2025 में नए कप्तान के नेतृत्व में खेलते हुए नजर आने वाली है। मेगा नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर कप्तान घोषित किया गया। 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स सीजन का अपना पहला मैच खेलेगी। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम यह भिड़ंत जीतकर आईपीएल 2025 की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं एलएसजी (Lucknow Super Giants) के शेड्यूल, इंजर्ड खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में…

इस स्टार खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम की टेंशन

LSG IPL 2025

आईपीएल 2025 से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टेंशन बढ़ा दी है। अनफ़िट होने की वजह से उन्हें शुरुआती मुकाबलों से बाहर होना पड़ा है। रिपोर्ट्स हैं कि वह सीजन के पहले चरण के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसके अलावा आवेश खान और मोहसिन खान की फिटनेस भी टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। खबरों की माने तो ये दोनों खिलाड़ी भी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर सुपर जायंट्स की ओर से कोई आधिकारिक अपडेट नहीं मिला है।

यहां देख सकते हैं मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के मैच का लुत्फ फैंस घर पर भी उठा सकते हैं। आईपीएल के लाइव प्रसारण के अधिकार जियोहॉटस्टार को दिए गए हैं। जियो सिम यूजर्स अगर 299 या उससे ज्यादा का रिचार्ज करवाते हैं तो वह मुफ़्त में मैच देख सकते हैं। वहीं, अगर दर्शकों के पास जियो की सिम नहीं है तो उन्हें जियोहॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ेगा, तभी वह एलएसजी और आईपीएल के अन्य मैच देख पाएंगे। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स पर भी मैच का प्रसारण होगा।

ऐसे खरीदें टिकट LSG (Lucknow Super Giants) मैच की टिकट

क्रिकेट प्रेमियों को अगर स्टेडियम में जाकर मैच देखना है तो अप आसानी से ऑनलाइन माध्यम के जरिए अपनी टिकट को बुक कर सकते हैं बुकमाय शो, पीटीमएम इंसाइडर और IPL20.Com की आधिकारिक बेवसाइट पर ये टिकट उपलब्ध हैं। ऑफलाइन टिकट बुक के लिए स्टेडियम बॉक्स ऑफिस या फिर अधिकृत बैंक के पास जाना होगा।

ऐसी नजर आ रही है लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम

  • बल्लेबाज: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन
  • ऑलराउंडर: मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी
  • गेंदबाज: अवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई

कोचिंग स्टाफ:

  • हेड कोच: जस्टिन लेंगर
  • मेंटर: जाहीर खान
  • एसिस्टेंट कोच: लेंस क्लूनसर, प्रवीण तांबे, श्रीधरन श्रीराम

लखनऊ (Lucknow Super Giants) का शेड्यूल:

तारीख टीम का नाम स्टेडियम का नाम समय
24 मार्च DC vs LSG VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम 7:30 PM
27 मार्च SRH vs LSG राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद 7:30 PM
01 मार्च LSG vs PBKS एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ 7:30 बजे
04 अप्रैल LSG vs MI एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ 7:30 PM
06 अप्रैल KKR vs LSG ईडन गार्डन्स, कोलकाता 3:30 PM
12 अप्रैल LSG vs GT एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ 3:30 PM
14 अप्रैल LSG vs CSK एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ 7:30 PM
19 अप्रैल RR vs LSG सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर 7:30 PM
22 अप्रैल LSG vs DC एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ 7:30 PM
27 अप्रैल MI vs LSG वानखेडे स्टेडियम, मुंबई 3:30 PM
04 मई PBKS vs LSG हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, लखनऊ 7:30 PM
09 मई LSG vs RCB एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ 7:30 PM
14 मई GT vs LSG नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद 7:30 PM
18 मई LSG vs SRH एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ 7:30 PM

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद संन्यास ले लेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, इस सीजन के बाद खेलेंगे सिर्फ लीजेंड्स लीग

यह भी पढ़ें: KKR को चैंपियन बनाना इन 5 खिलाड़ियों के बाएं हाथ का है खेल, 1 तो जिता चुका है 3 ट्रॉफी

Tagged:

lucknow super giants rishabh pant LSG IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.