ब्रेकिंग: रिटेंशन पर BCCI ने सुनाया बड़ा फैसला, IPL 2025 में सिर्फ इतने खिलाड़ी ही रिटेन कर सकेंगी फ्रेंचाइजी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2025

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू कर दी है। अभी तक बोर्ड ने रिटेंशन नियमों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कई बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के नियमों को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। इसके साथ ही यह भी पता चलेगा कि क्या फ्रेंचाइजी को आरटीएम कार्ड के इस्तेमाल की इजाजत होगी?

IPL 2025 में सिर्फ इतने खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी टीमें

क्रिकेट प्रशंसक लंबे समय से आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन रिटेंशन (IPL 2025 Mega Auction) के नियमों को जानने के लिए उत्सुक हैं। खबर है कि बीसीसीआई वीरवार को रूल्स का ऐलान कर सकती है। लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर बड़ा अपडेट मिला है।

एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के हवाले से मिली रिपोर्ट के मताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फ्रेंचाईजियों को पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है। इसके अलावा टीमों की मैच के अधिकार की मांग को भी खारिज कर दिया गया है। बता दें कि  कुछ महीनों पहले बीसीसीआई की आईपीएल फ्रेंचाईजियों के मालिकों के साथ मीटिंग हुई थी, जिसमें उन्होंने राइट टू मैच कार्ड की मांग की।

इन टीमों को होगा तगड़ा फायदा

फ्रेंचाइजी ने कहा कि पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने से उनकी ब्रांड वैल्यू भी बरकरार रहेगी। यदि ऐसा होता है तो इससे सबसे ज्यादा फायदा मुंबई इंडियंस को होगा। क्योंकि टीम हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह के अलावा सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा को भी रिटेन कर सकती है।

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स भी इस नियम का खासा फायदा उठा सकती है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि टीमों को कितने विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले टीमों को चार खिलाड़ी रिटेन करने की इजाजत थी। इस दौरान फ्रेंचाइजी दो से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकते थे।

इस दिन हो सकता है IPL 2025 मेगा ऑक्शन का ऐलान

गौरतलब यह है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर महीने की शुरुआत में किया जा सकता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टीमें नवंबर तक अपनी रिटेन्शन लिस्ट जारी कर सकती है। लेकिन अभी फैंस आईपीएल 2025  (IPL 2025) मेगा ऑक्शन पॉलिसी जानने के लिए उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: ऋषभ पंत अचानक कानपुर टेस्ट से हुए बाहर, ये 2 खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस

यह भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज होगा ये बड़ा रिकॉर्ड ईरानी कप 2024 में ऋतुराज गायकवाड और अजिंक्य रहाणे का होगा आमना-सामनाइशांत शर्मा का करियर होगा खत्म

bcci ipl Mumbai Indians IPL 2025