आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का सफर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है. भारत समेत 4 टीमों को एंट्री को मिल चुकी है. पहले सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस दौरान वर्ल्ड कप की बेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिन खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. उन खिलाड़ियों को इस बेस्ट टीम में शामिल किया गया हैं.
वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट टीम का हुआ ऐलान
विश्व कप का खिताब जीतने के लिए 4 टीमें टॉप-4 में प्रवेश कर चुकी है. जिसके बाद 2 टीमों के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. जिन्हें फॉक्स क्रिकेट ने अपनी बेस्ट टीम का हिस्सा बनाया है.
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डी कॉक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर सलामी बल्लेबाज के रुप में चुना गया है. जिन्होंने अपनी टीमों को अच्छी शुरुआत दिलाई है. वहीं तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र को चुना गया.
जबकि विराट कोहली नंबर-4 जगह दी गई है. ऑलराउंडर के रुप में अजमतुल्लाह उमरजई, ग्लैन मैक्सवेल, रवींद्र जड़ेजा इस टीम में शामिल किया गया. ग्लैन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाग 201 रनों की पारी खेली थी.
इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
फॉक्स क्रिकेट ने इस टीम के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान के रुप में चुना है. उनके कार्यकाल में हाल में टीम इंडिया ने आयरलैंड दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज जीती थी. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में एडेम ज़ैम्पा और दिलशान मदुशंका को चुना गया. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए सर्वाधिक विकेट हासिल की.
फॉक्स क्रिकेट ने चुनी World Cup की बेस्ट टीम: डी कॉक, डेविड वार्नर, रचिन रवींद्र, विराट कोहली, अजमतुल्लाह उमरजई, ग्लैन मैक्सवेल, रवींद्र जड़ेजा, मार्को जानसेन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी, एडेम ज़ैम्पा, दिलशान मदुशंका.
Fox Cricket picks "ICC World Cup 2023 team of the tournament":
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 14, 2023
De Kock, Warner, Rachin, Kohli, Omarzai, Maxwell, Jadeja, Jansen, Bumrah (C), Zampa, Madushanka, Shami (12th man) pic.twitter.com/KlkQVZGTpK