30 से लेकर 42 की उम्र तक,,, संन्यास की कगार पर खड़े थे यह 4 खिलाड़ी, अब IPL में धमाल मचा कर टीम इंडिया में वापसी का ठोका दावा

Published - 22 Apr 2023, 06:25 AM

संन्यास की कगार पर खड़े थे यह 4 खिलाड़ी, अब IPL में धमाल मचा कर टीम इंडिया में वापसी का ठोका दावा

IPL का खुमार लोगों पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है इस सीज़न युवा खिलाड़ी के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ी भी शानदार खेल दिखा रहे हैं और जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये खिलाड़ी 30 से 40 साल की उम्र में भी धूम मचा रहे हैं और अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के लिए अपना दावा ठोक चुके हैं. यह खिलाड़ी संन्यास की कगार पर खड़े है लेकिन अपने प्रदर्शन के दम पर आज भी टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. इस लिस्ट में केवल एक बल्लेबाज़ और तीन गेंदबाज़ का नाम शामिल है जिन्हेंने आईपीएल 2023 में अबतक खेले गए मुकाबले में जमकर बवाल काटा है.

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)

राजस्थान रॉयल्स के घातक गेंदबाज़ शर्मा इस सीज़न डेथ ओवर में कहर ढ़ाते नज़र आ रहे हैं. संदीप ने इस साल खेले गए पांच मुकाबले में 107 रन खर्च कर 5 विकेट हासिल किए है. हालांकि संदीप शर्मा को ऑक्शन में किसी भी टीम ने हिस्सा नहीं बनाया था और वह अनसोल्ड रहे थे. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण बाहर हो गए थे इसलिए राजस्थान ने उन्हें 50 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. संदीप ने टीम इंडिया के लिए 2 टी20 मैच में 1 विकेट अपने नाम किया है.

अमित मिश्रा (Amit Mishra)

41 साल के अमित मिश्रा इस साल लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कहर बरपा रहे हैं. मिश्रा लखनऊ की ओर से किफायती गेंदबाज़ी भी कर रहे हैं. साल 2023 के खेले गए 3 मुकाबले में अमित मिश्रा ने 3 विकेट हासिल किए हैं लेकिन इनका इकॉनमी रेट शानदार रहा है अमित ने अब तक खेले गए मुकाबले में 7 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं. मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट मैच में 76 विकेटऔर वनडे के 36 मैच में 64 विकेट हासिल किए है. वहीं टी-20 के 10 मुकाबले में 16 विकेट को भी अपने नाम किया है.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

सीएसके के सलामी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है. अजिंक्य रहाणे ने इस सीज़न खेले गए पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा था. अपने पहले ही मैच में 19 गेंद में अर्धशतक जड़, रहाणे साल 2023 का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए. इसके अलावा वह शानदार पारी भी खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे इस सीज़न सीएसके के लिए अपना बेहतरीन योगदान दिया है. रहाणे ने अब तक खेले गए तीन मैच में 43 की औसत के साथ 129 रन बनाया है. रहाणे भारत के लिए 20 टी -20 मैच खेलत हुए 375 रन ठोके हैं.

पियूष चावला (Piyush chawla)

35 वर्षिय मुंबई इंडियंस के फिरकी गेदबाज़ पियूष चावला भी इस बार अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए दावा ठोक दिया है. पियूष इस साल मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 5 मैच में 7 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान पियूष ने 7.15 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं. पियूष ने अब तक अपने एक मैच में 22 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए हैं जो उनका इस सीज़न बेस्ट प्रदर्शन रहा है. उन्होंने भारत की ओर से 7 टी-20 मैच में 3 विकेट हासिल किए हैं. पियूष चावला के नाम आईपीएल के 170 मुकाबले में 164 विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: IPL खेलने लायक भी नहीं बचा ये भारतीय खिलाड़ी, जल्द ही टीम इंडिया से भी दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता!

Tagged:

ajinkya rahane amit mishra IPL 2023 piyush chawla Sandeep Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.