वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी फिल सिमंस ने भी भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के लिए भरा आवेदन
Published - 03 Jul 2017, 06:25 AM

अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद से 20 जून को सभी को चौकाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था, पूर्व भारतीय दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज़ ने अपना इस्तीफ़ा बीसीसीआई को उस समय भेजा जब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार कर ख़िताब हासिल करने से चूक गयी थी.
बीसीसीआई द्वारा चुनी गयी विशेष सलाहकार समिति ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के चुनाव के लिए बीसीसीआई से और वक़्त माँगा था और इस बीच वेस्टइंडीज दौरे के लिए कुंबले को ही कोच के पद पर बरक़रार रखने का फैसला किया था, लेकिन कुंबले के इस्तीफ़ा देने के बाद टीम के मैनेजर एम वी श्रीधर को टीम को संभालने की पूरी ज़िम्मेदारी सौंपी गयी.
कुंबले और कोहली विवाद के कारण नहीं है इस समय कोई कोच
चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई से यह साफ़ कर दिया था, कि वो कुंबले के साथ आगे और काम नहीं करना चाहते और उनका कार्यकाल समाप्त होते ही, बोर्ड एक नया कोच नियुक्त करें. उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई बार कोहली और कुंबले के बीच मतभेद की खबरे सामने आई, जिन्हें विराट ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महज़ अफवाह करार देते हुए, उस समय तो सब कुछ संभाल लिया, लेकिन कुंबले के इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने अपने बयान में यह साफ़ कर दिया, कि क्योंकि कप्तान को उनके कोचिंग के तौर तरीके पसंद नहीं आ रहे है, तो ऐसे में टीम के लिए यही सही रहेगा, कि मैं अपना पद छोड़ दूँ.
इसके बाद कोहली ने इस पुरे मामले पर चुप्पी साध ली और कहा, कि वो ड्रेसिंग रूम की बातें ड्रेसिंग रूम तक ही रखना चाहते है.
वीरेंद्र सहवाग और रवि शास्त्री समेत दिग्गजों ने भरा आवेदन
कुंबले के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए अगला कोच चुनने के लिए आवेदन की तारिख को आगे बढ़ाते हुए 9 जुलाई कर दिया था, जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस के साथ साथ टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने भी आवेदन भरा था.
फिल सिमंस ने भी भरा आवेदन
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑल राउंडर फिल सिमंस ने भी टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने के लिए आवेदन भर दिया है. सिमंस ने दो बार वेस्टइंडीज की टीम के साथ बतौर कोच काम किया है और उन्होंने इस दौरान टीम को टी-20 विश्वकप भी दिलाया, जिसके बाद बोर्ड से मतभेद के कारण उनका कार्यकाल बीच में ही समाप्त कर दिया गया था.
उनके आवेदन भरने से रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग, जोकि इस रेस के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, उन्हें एक और दिग्गज से अब चुनौती मिलेगी.
सचिन, सौरव और लक्षमण की तिकड़ी 10 जुलाई को चुनेगी नया कोच
बीसीसीआई की विशेष सलाहकार समिति जिसमे सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्षमण जैसे दिग्गज शामिल है, वो अगले कोच की तलाश को 10 जुलाई को ख़त्म करेंगे. 10 जुलाई को सभी आवेदनकर्ताओं के साथ इंटरव्यू लेकर टीम इंडिया की यह तिकड़ी अगले कोच की घोषणा करेगी.
जिसे भी टीम इंडिया के अगले कोच की कमान सौंपी जाएगी उसका कार्यकाल 2019 तक का होगा, क्योंकि उसी साल इंग्लैंड में विश्वकप का आयोजन होना है.