अचानक दिग्गज खिलाड़ी कार्तिक का हुआ निधन, टीम इंडिया में पसरा मातम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
former team india player karthik jayaram died due to heart attack

Karthik Jayram: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ को पारी और 141 रनों से रौंद दिया. टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच जीतकर काफी खुश थी. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई हैं. इस खबर से क्रिकेट के गलियारों में मातम पसर गया है. दरअसल एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कार्तिक (Karthik) का निधन हो गया है.

Karthik ने अचानक दुनिया को कहा अलविदा

कार्तिक जयराम (Karthik Jayram)केरल क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी थे. उन्होंने केरल के लिए साल 1981 से 1983 तक कप्तानी का ज़िम्मा संभाला है. जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार के दिन कार्तिक जयराम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है. उनके दुनिया से चले जाने के बाद केरल क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई को गहरा झटका लगा है. वहीं उनके निधन की खबर के बाद बीसीसीआई भी शोक में है.

बीसीसीआई ने भी जताया शोक

कार्तिक जयराम के निधन के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रौजर बिन्नी ने भी अपने दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा

"उन दिनों केरल में ज्यादातर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी नहीं हुआ करते थे और न ही क्रिकेट के प्रति कोई टैलेंट था. लेकिन कार्तिक जयराम बिलकुल अलग थे. वे एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ बेहतर खिलाड़ी भी थे. वह एक मिलनसार आदमी थे. मुझे अचानक उनके निधन के बारे में पता चला. मैं कार्तिक जयराम के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाए वयक्त करता हूं".

कैसा रहा Karthik Jayram का करियर

कार्तिक जयराम (Karthik Jayram) ने केरल के लिए 46 रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए 2358 रन बनाए हैं. इसके अलावा वह दिलीप ट्रॉफी में साउथ ज़ोन की कप्तानी भी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वह संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई की ओर से जूनियर लेवल पर नेशनल सिलेक्टर्स के तौर पर भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह केरल क्रिकेट एसोसिएशन के लिए भी चीफ सिलेक्टर्स की भूमिका निभा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india WI vs IND