Team India: टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज़ होने में अब महज 6 महीने का समय बचा है. सभी देश मेगा इवेंट को लेकर अपनी तैयारियां शुरु कर चुके हैं, कुल 20 टीमें इस बार विश्व कप का हिस्सा होने वाली है. खास बात टी-20 विश्व कप 2 देश में खेला जाएगा, जिसकी मेज़बानी इस बार आईसीसी ने वेस्टइंडीज़ और यूएसए को दी है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात करें तो विश्व कप 2023 में इस टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को देख अब भारत के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने टी-20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान का कोच बनने की इच्छा जताई है.
Team India नहीं पाकिस्तान टीम का कोच बनने को तैयार ये भारतीय दिग्गज?
टी-20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया पूर्व खिलाड़ी स्टार खिलाड़ी अजय जडेजा ने पाकिस्तान नेशनल टीम का कोच बनने की इच्छा ज़ाहिर की है. वे विश्व कप 2023 में भी अफगानिस्तान की ओर से बतौर मेंटर जुड़े थे. उनकी कोचिंग में अफगान ने शानदार प्रदर्शन किया थ और पाकिस्तान को रौंद कर इतिहास रच दिया था, जिसके बाद जडेजा के हौसले बुलंद हैं और अब उन्होंने पाकिस्तान का कोच बनने की इच्छा ज़ाहिर की है. उन्होंने अपने हालिया बयान में चौकाने वाला बयान दिया है.
अजय जडेजा का आया बड़ा बयान
टी-20 20 विश्व कप 2024 के लिए अजय जडेजा ने पाकिस्तान का कोच बनने की बात को लेकर कहा. स्पोर्ट्स टूडे से बात करते हुए जडेजा ने कहा "मैं पाकिस्तान का कोच बनने के लिए तैयार हूं, पाकिस्तान टीम भी पहले अफगानिस्तान जैसी थी. मैंने अपना अनुभव अफगानियों के साथ साझा किया". हालांकि इस दौरान जडेजा ने अफगानिस्तान के रिज़र्व खिलाड़ियों को बेहतर बताया है और कहा कि वे मौजूदा अफगान टीम में ज्यादा शानदार हैं.
कैसा रहा है अजीत अगरकर का करियर
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने भारत के लिए 13 वनडे मैच में कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने 15 टेस्ट मैच में 26.18 की औसत के साथ 576 रन बनाए हैं. इसके अलावा 196 वनडे मैच में उन्होंने 5359 रनों को अपने नाम किया है. साल 2000 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास लेते ही चमकेगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, नंबर 1 तो है तीनों फॉर्मेट का बादशाह