टी10 लीग में इस भारतीय खिलाड़ी ने कटवाई टीम इंडिया की नाक, विरोधियों के खिलाफ फूले हाथ-पांव, किया शर्मनाक प्रदर्शन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
टी10 लीग में इस भारतीय खिलाड़ी ने कटवाई टीम इंडिया की नाक, विरोधियों के खिलाफ फूले हाथ-पांव, किया शर्मनाक प्रदर्शन

Team India: अबु धाबी में टी-10 लीग का आयोजन हो चुका है, जिसमें दुनिया के पूर्व खिलाड़ियों के साथ-साथ एक्टिव खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. इस लीग में आए दिन कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. 8 दिसंबर को बांग्ला टाइगर्स और डेक्कन ग्लेडियेटर्स के बीच शानदार मुकबला देखनो को मिला. इस मैच में दोनों ही टीम ने रनो का अंबार लगाया, लेकिन अंत में डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया. हालांकि बांग्ला टाइगर्स की ओर से टीम इंडिया (Team India)के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भी हिस्सा लिया था. लेकिन ये खिलाड़ी इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ.

Team India का ये खिलाड़ी हुआ फ्लॉप

T 10 League Abu Dhabi (3)

इस मैच में बांग्ला टाइगर्स पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. बांग्ला की ओर से पारी की शुरुआत करने आए टीम इंडिया के पूर्व स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) बुरी तरीके से फ्लॉप रहे. उन्होंने अपनी टीम का खराब शुरुआत दिलाई और केवल 3 गेंद में 4 रन बनाकर चलते बने. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया. हालांकि उनके आउट हो जाने के बाद गुलबदिन नैब ने 26 गेंद में 52 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत बांग्ला टाइगर्स ने 112 रन बनाए. हालांकि बांग्ला की टीम अपने स्कोर को डिफेंड नहीं सर सकी.

डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने जीता मुकाबला

T 10 League Abu Dhabi

10 ओवर में 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने केवल 6.4 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. खास बात यह रही कि ग्लेडियेटर्स ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए. उन्होंने केवल 25 गेंद में 5 छक्का और 8 चौका की मदद से 70 रनों की नाबाद पारी खेल कर अपनी टीम डेक्कन ग्लेडियेटर्स को जीत दिला दी. उनके अलावा टॉम कोलहर ने भी 16 गेंद में 43 रनों की पारी खेली.

LLC 2023 में भी कर चुके हैं निराश

T 10 League Abu Dhabi (2)

अबु धाबी टी-10 लीग में हिस्सा लेने से पहले रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रहे थे. हालांकि इस प्रतियोगिता में वे खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 8 मैच खेलते हुए केवल 157 रन जड़े थे. इस दौरान उथप्पा ने केवल एक ही अर्धशतक अपने नाम किया था. वहीं अब अबु धाबी टी-10 लीग में भी उनका प्रदर्शन खराब रहा है. अब तक खेले गए 2 मैच में उन्होंने 24 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी से इन 3 खिलाड़ियों को खरीद ले कोहली, तो 17 साल में पहली बार RCB बन जाएगी चैंपियन

team india robin uthappa abu dhabi t10