'वो टीम को तबाह कर रहा है', लंकाई कप्तान ने जय शाह पर लगाए संगीन आरोप, दिया ऐसा बयान, भारतीयों का खौल उठेगा खून 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
jay shah

Jay Shah: भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बूते टीम टूर्नामेंट के दो ही मैच जीत सकी है। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर बैन लगा दिया है, जिसका जिम्मेदार पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) को ठहराया है।

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने Jay Shah पर लगाए संगीन आरोप

Jay Shah

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुना राणाटुंगा ने अखबार डेली मिरर के हवाले से बात करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बर्बाद कर रहे हैं। साथ ही उनका मानना है कि जय शाह (Jay Shah) इसलिए इतने पावरफुल हैं क्योंकि उनके पिता अमित शाह भारत के गृहमंत्री हैं। अर्जुन राणातुंगा (Arjuna Ranatunga) ने जय शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि,

“एसएलसी अधिकारियों के साथ अच्छे संबंधों के कारण बीसीसीआई इस धारणा में है कि वे एसएलसी को कुछ और तरीके से नियंत्रित कर सकते हैं। बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट चला रही है। जय शाह श्रीलंका क्रिकेट चला रहे। उनके दबाव के कारण एसएलसी बर्बाद हो रही है। भारत में एक आदमी श्रीलंकाई क्रिकेट को तबाह कर रहा है। वह केवल अपने पिता के कारण शक्तिशाली हैं, जो भारत के गृह मंत्री हैं।”

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर लगाया बैन

publive-image

गौरतलब है कि ICC ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान आपातकालीन बैठक बुलाकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का ऐलान किया है। आईसीसी का दावा है कि एसएलसी में सरकार का जरूरत से ज्यादा दखल है, जोकि उसके नियम और कानूनों के विरुद्ध है। लिहाजा, जब तक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर बैन लगा हुआ है तब तक टीम कोई भी ICC टूर्नामेंट नहीं खेल सकती है। इसी के साथ जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सफर अंक तालिका में नौवें स्थान पर रहकर खत्म हुआ है, जिसकी वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

bcci Sri Lanka Cricket team jay shah World Cup 2023 SLC Sri Lanka Cricket Board