RCB: आईपीएल का आगामी सीजन मार्च के अंत में शुरू हो सकता है. इस सीजन की शुरुआत से पहले आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ने नीलामी में कुल 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया. लेकिन इन 11 खिलाड़ियों में से टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर दिया है, जो गेंद- बल्ले दोनों से काफी बेहतरीन है. इसका उनके अंदाजा हालिया प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है. बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी ने हाल ही में गेंद और बल्ले दोनों से कहर बरपाया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...
RCB ने जिसे टीम से किया बेदखल, उसने मचाया बवाल
मालूम हो कि आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2024 की नीलामी में श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को रिलीज कर दिया था, जो टीम की सबसे बड़ी गलती थी. इसका अंदाजा वानिंदु हसरंगा के हालिया प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है. दरअसल, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच रविवार को खेला गया, जिसमें मेजबान श्रीलंका ने 4 रनों से जीत हासिल की. मेजबान टीम की जीत में कप्तान हसरंगा का बेहद अहम योगदान रहा.
हसरंगा ने गेंद और बल्ले दोनों से बरपाया कहर
आरसीबी (RCB) के पूर्व खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. पहले तो उन्होंने बल्ले से 32 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए. यह पारी लंकाई टीम के लिए संकटमोचक का काम किया. क्योंकि टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका था. इसके बाद हसरंगा गेंद से भी काफी किफायती साबित हुए. लंकाई कप्तान ने गेंद से 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया.
प्रभावी साबित होते वानिंदु हसरंगा
वानिंदु हसरंगा का यह जबरदस्त प्रदर्शन कहीं न कहीं आरसीबी को परेशान जरूर करेगा. आपको बता दें कि अगर आरसीबी (RCB) उन्हें रीटेन करती तो टीम के सबसे प्रभावी गेंदबाज साबित होते. वह चिन्नास्वामी जैसे छोटे और बल्लेबाजी के अनुकूल मैदानों पर काफी असरदार साबित होते. लेकिन आरसीबी ने एक भी मुख्य स्पिन गेंदबाज नहीं खरीदा और यहीं उन्होंने सबसे बड़ी गलती कर दी.
श्रीलंकाई ऑलराउंडर खिलाड़ी के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो 2022 में उन्होंने 16.54 की औसत से 26 विकेट लिए थे, जबकि पिछले सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 28.67 की औसत से 9 विकेट लिए थे. जबकि बेंगलुरु के लिए 26 मैचों में 35 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें : VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐसा करारा शॉट, कुर्सी के हुए टुकड़े-टुकड़े, घटना देख अंग्रेजों के भी उड़े होश