मोहम्मद कैफ ने RCB को दिया IPL जीतने का फॉर्मूला, बताया 16 साल से क्यों नहीं जीत पाए ट्रॉफी

Published - 16 May 2024, 01:05 PM

मोहम्मद कैफ ने RCB को दिया IPL जीतने का फॉर्मूला, बताया 16 साल से क्यों नहीं जीत पाए ट्रॉफी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें ना के बराराबर है. हालांकि आसारीबी समीकरण के मुताबिक मैथमेटिक्स तरीके से बाहर नहीं हुई है. इस टीम को आखिरी मुकाबला 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. यह मैच आरसीबी की दिशा को तय करेगा कि वह प्लेऑफ में पहुंच पाएगी या नहीं. लेकिन, इस मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने RCB को गुरूमंत्र दिया है. कैसे वापसी की जा सकती है, किन रणनीतियों के तहत प्लेऑफ में पहुंचनने का रास्ता बनाया जा सकता है?

पूर्व खिलाड़ी ने RCB को दी खास सलाह

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ IPL 2024 में हिंदी कॉमेंटी पैनल का हिस्सा है, वह बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी बात को रखते हैं. उनका यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है. कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि RCB IPL में चैंपियन बनना चाहती है तो उन्हें भारतीय खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेलना होगा. लोकन खिलाड़ी ही लीग टूर्नामेंट को जीताते हैं. मोहम्मद कैफ (Mohmmad Kaif) ने आगे कहा,

"आरसीबी को भारतीय खिलाड़ियों को लाना चाहिए. स्काउटिंग करें, उन्हें अंदर लाएं और वापस लाएं. वापसी की सराहना की जानी चाहिए. लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी संभावना बहुत कम है."

टाइटल जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ियो पर करे भरोसा

  • आईपीएल में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली राजस्थान और केकेआर को देख लिया जाए तो इन टीमों में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जिनकी वजह से दोनों टीमों में आसानी से प्लेऑफ में जगह बना ली. कैफ ने भारतीय प्रतिभा को निखारने के लिए RCB को सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर जोर दिया.
  • "उन्हें भारतीय प्लेयर पर निवेश करना चाहिए, वे उन्हें ट्रॉफी जिताएंगे लेकिन उन पर विदेशी प्लेयर का जुनून हैं.''
  • उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो केकेआर भारतीय प्लेयर्स मे बुलंदियों पर पहुंचाया ह . नितिश राणा, श्रेयय अय्यर, रिंकू ने गहरी छाप छोड़ी है.
  • दूसरी ओर आरआर ने यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन जैसे भारतीय खिलाड़ियो की मदद ली है. आरआर ने इन प्लेयर्स पर बहुत निवेश किया. जिसकी वजह से स्थिति IPL 2024 में बेहतर है.

18 मई को RCB की CSK से होगी भिड़ंत

IPL का 68वां मुकाबला 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों का लीग का आखिरी मुकाबला होगा. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इसी मैच से दोनों टीमों की किस्मत का फैसला होगा. किस टीम को मिलेगी जीत की चाबी? इसका फैसला शनिवार को सबके सामने आ जाएगा.

यह भी पढ़े: VIDEO: IPL 2024 के बाद इस लीग में चमकी नीतीश रेड्डी की किस्मत, रातों-रात बने करोड़पति, मिली इतनी मोटी रकम

Tagged:

IPL 2024 mohammad kaif RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.