Saqlain Mushtaq: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों के बीच जब मैच खेला जाता है तो क्रिकेट प्रेमी अपना काम छोड़कर टीवी सेट के आगे बैठे जाते हैं. फैंस का ये प्यार ही क्रिकेट को खास बनाया है. यही वजह कि दोनों मुल्कों के खिलाड़ियों फैंस हमेशा मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं.
वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने भारत और पाकिस्तान की टीमों से चुनिंदा खिलाड़ी लेकर ऑल टाइम IND-PAK प्लेइंग-XI का चुनाव किया. आइए जानते हैं उनकी बेस्ट प्लेइंग-11 में कौन-कौन है?
ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ बाबर को दी जगह
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) मुश्ताक ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की मदद से ऑल टाइम प्लेइंग-11 चुनी है. उन्होंने दुनिया के सबसे घातक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को चुना है. हिटमैन धुआंधार शुरूआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं. जब दूसरी ओपनर के तौर पर बाबर आजम को जगह दी है जो अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचकों के निशाने पर रहते है.
मध्य क्रम में विराट समेत इन प्लेयर्स को चुना
सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने मध्य क्रम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को रखा है. उन्होंने अपने करियर के सबसे ज्यादा रन इस पोजिशन पर बनाए साथ गेम चेंजर साबित होते हैं. नबंर-4 पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को जगह दी है. वहीं नबंर-5 पर 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव उनकी पसंद बने हैं. इनके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ को भी जगह दी.
ऑल राउडंर के तौर पर हार्दिक पांड्या को नहीं तरजीह
हार्दिक पांड्या विश्व क्रिकेट में घातक ऑल राउडंर्स में शुमार होते हैं. जून में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में दुनिया ने उनका जलवा देखा था. लेकिन, सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 में पांड्या को नहीं चुना. जबकि ऑल राउंडर्स के तौर पर रवींद्र जडेजा और शादाब खान को जगह दी है,
अश्विन 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक और 6 विकेट लेने वाले स्पिनर गेंदबाज को सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने एकादश में नहीं चुना. बल्कि उन्हें 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह दी है. अगर गेंदबाजी क्रम पर एक नजर डाले तो बुमराह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह तेज गेंदबाज रके रूप में रखा है.
Saqlain Mushtaq ने चुनी ऑल टाइम IND-PAK प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, बाबर आजम, विराट कोहली, मोहम्मद रिजवान, सूर्यकुमार यादव , ऋषभ पंत, शादाब खान, रविंद्र जडेजा, बुमराह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, आर अश्विन (12वां खिलाड़ी)
यह भी पढ़े: कानपुर टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह को मिला बड़ा ईनाम, ये खास उपलब्धि की अपने नाम