शमी-सिराज की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान को लगी मिर्ची! टीम इंडिया पर लगा दिया बेईमानी का आरोप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
शमी-सिराज की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान को लगी मिर्ची! Team India पर लगा दिया बेईमानी का आरोप

टीम इंडिया (Team India) खासकर अपनी विशाल और मजबूत बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. लेकिन विश्व कप 2023 में विपक्षी टीमें बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का लोहा भी मान रही है. भारतीय गेंदबाजों ने विश्व कप में जिस उच्च कोटि क गेंदबाजी की है. उसे देखकर हर किसी होश उड़ गए हैं. मुंबई में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में भारतीय गेंदबाजों नें बॉलिंग से कहर ढाहते हुए श्रीलंका को 55 रनों पर ढेर कर दिया.

इस दौरान तेज गेंदबाजी तिकड़ी का जलवा देखने को मिला. बुमराह, सिराज और शमी ने लंकन बल्लेबाजों का 19.4 ओवर में ही काम तमाम कर दिया. जिसके पाक पाकिस्तानी के पूर्व खिलाड़ी हैरत में पड़ गए हैं. उन्होंने ICC और BCCI पर गेंद बदलने के गंभीर आरोप मढ़ दिए. जिसके बाद उनका यह वीडियो सोसल मीडिया पर आग की तरह फैल ग.या

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने Team India पर साधा निशाना

publive-image Hasan Raza

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा (Hasan Raza) ने टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में जब लकंन गेंदबाजी कर रहे तो उनका गेंद स्विंग नहीं हो रहा था. भारतीय बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे थे.

मगर जब टीम इंडिया के गेंदबाज बॉलिंग करने आए तो गेंद ने काफी हरकत की. बुमराह, शमी और सिराज ने जबरदस्त स्विंग कराई. जिसे देखने के बाद पूर्व खिलाड़ी हसन रजा हैरत में है. उन्होंने लाइव टीवी शॉ में कहा की उन्हें अंपायर की ओर से बॉल बदलने में मदद की जा रही है. हसन रजा ने एक टीवी शॉ पर बात करते हुए कहा,

“जब भी भारत के हाथ में गेंद थी, ऐसा लग रहा था कि विकेट गेंदबाजी के अनुकूल हो गया है. ऐसा भी लग रहा है की टीम को डीआरएस के फैसलों पर अंपायर द्वारा मदद की जा रही है जो हमेशा भारत के पक्ष में जाता है दिख रहा है.

''मुझे लगता है शायद बीच मैच में बॉल भी चेंज हो जाता है, जिस तरह की बॉल आईसीसी दे रहा है या थर्ड अंपायर या फिर बीसीसीआई दे रहा है. बॉल का भी इंस्पेक्शन होना चाहिए.''

आकाश चोपड़ा ने दिया मुहतोड़ जवाब

Aakash chopra

हसन रजा के इस बयान पर गैर-जिम्मेदाराना बताया जा रहा हैं. लोगों का मानना हैं वह बेबुनियाद आरोप नहीं लगा सकते हैं. पाकिस्तान की आवाम ही हसन रजा के इस बचकानी बातों का मजाक उड़ा रही है. वहीं इस मामले पर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

''क्या एक सीरियस क्रिकेट शो है? अगर नहीं, तो प्लीज इसको कहीं अंग्रेजी में ‘व्यंगात्म कॉमेडी’ शो का नाम दे दीजिए. मेरा मतलब है, इसमें पहले से ही उर्दू में लिखा हुआ है लेकिन दुर्भाग्य से मैं इसे पढ़ और समझ नहीं सकता''

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़े: साउथ आफ्रीका के खिलाफ मैच से बाहर हुए केएल राहुल, रोहित शर्मा ने 25 साल के अपने पसंदीदा खिलाड़ी की कराई एंट्री

indian cricket team World Cup 2023