वर्ल्ड कप 2023 के बीच इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जीता भारतीय फैंस का दिल, अष्टमी के मौके पर की मां दुर्गा की पूजा, वायरल हुआ VIDEO

Published - 23 Oct 2023, 03:47 PM

Pakistan Cricket Team (3)

Pakistan: देश में इन दिनों दशहरा का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस पर्व को कई पूर्व खिलाड़ी भी धूम-धाम से मना रहे हैं. वहीं विश्व कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान टीम भारत में हैं और अब तक 5 मैच खेल चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) का एक खिलाड़ी मां दुर्गा की पूजा करता हुआ नज़र आया. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Pakistan के खिलाड़ी ने की पूजा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान टीम के पूर्व फिरकी गेंदबाज़ दानिश कनेरिया दशहरे के आठवें दिन मां दुर्गा की पूजा करते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो पाकिस्तान का है जिसमें दानिश काला कुर्ता पहने हुए मां दुर्गा की आरती उतार रहे हैं. वीडियो कें अंदर मां दुर्गा की गीत भी बजती हुई सुनाई दे रही है. वहीं कनेरिया इस दौरान अपने परिवार वालों के साथ पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. यूज़र्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अक्सर चर्चा में रहते हैं दानिश कनेरिया

Danish Kaneria

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब दानिश कनेरिया आरती करते हुए नज़र आए हैं. इससे पहले भी वह गणेश जी की पूजा करते हुए नज़र आए थे, हालांकि पाकिस्तान में रहकर अपने भगवान की पूजा करने को लेकर लोग सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा करते रहते हैं. पाकिस्तान के लिए दानिश कनेरिया ने कई सालों तक एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर की भूमिका निभाई है.

दानिश कनेरिया का इंटरनेशनल करियर

Danish Kaneria

42 साल के दानिश कनेरिया ना पाकिस्तान (Pakistan)के लिए 29 नवंबर साल 2000 में डेब्यू किया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया है. कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच में 261 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 18 वनडे मैच में 15 विकेट हासिल किया है.पाकिस्तान के लिए उन्होंने आखिरी मैच साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें; वर्ल्ड कप के बीचो-बीच धोनी के छोटे भाई की चमकी किस्मत, अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री

Tagged:

Pakistan Cricket Team danish kaneria