पहलगाम हमले पर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत पर ही उगला जहर, आतंकियों को किया डिफेंड, बयान सुन खौलेगा खून
Published - 26 Apr 2025, 07:04 AM

Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाव (Pahalgam) में आतंकी हमला हुआ. जिसमें 26 मासूम लोगों को अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी. इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है, ये भारत सरकार ने साफ कर दिया है. पूरी दुनिया ने इस बर्बता की कड़े शब्दों में निंदा की है. लेकिन, एक आतंकियों का पनाहगार मुल्क पाकिस्तान है कि वो इस हमले को स्वीकार करने की बजाए भारत ही आरोप मढ़ रहा रहा है. वहीं अब सियासी राजनेताओं के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने पहलगाव हमले पर खून खौलाने वाला बयान दिया है.
Pahalgam आतंकी हमले पाक खिलाड़ी ने उगला जहर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/26/d2aOsB9brTMieHjo7aum.jpg)
पहलगाव (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में कड़ा गुस्सा है. विश्व भर के लोग इस हमले पर मतृकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. लेकिन, पाकिस्तान की सियासी पार्टियां हर बार की तरह इस हमले के लिए भारत सरकार को ही दोषी ठहरा रही है. वहीं इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब रहमान (Sohaib Rehman) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आईं है. जिन्होंने इस हमले पर भारत सरकार की ही नाकामी बताते हुए कई सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने एक टीवी शॉ के दौरान कहा,
‘देखिए बात ये है कि हमला कश्मीर के पहलगाम में हुआ है, वहां पर भारत की 9 लाख फौज है, ये हमला 9 लाख फोजियों की मौजूदगी में हुआ है. सबसे पहले तो इंडियन फोर्स को जवाब देना चाहिए. ये सिक्योरिटी लेप्स है, उसमें आपने पाकिस्तान पर कैसे इल्जाम लगा दिया. आप वहां पर अपनी सिक्योरिटी देखो ना. आप इतना बड़ा देश हो, खुद को सुपर पावर बोलते हैं. आप बिना किसी सबूत के सारा इल्जाम पाकिस्तान पर लगा रहे हो.’
शोएब रहमान ने पहलगाम आतंकी अटैक में जान गंवाने वाले 26 पर्यटकों को लेकर कोई संवेदना नहीं व्यक्त की लेकिन, जिस तरह से वो भारत और उनकी सेना के खिलाफ बेबाकी से अपनी बात रखते दिखे इसे देखते हुए उन पर आतंकियों को डिफेंड करना का आरोप लग रहा है, क्योंकि अपनी पूरी बयानबाजी के दौर वो आतंकियों के खिलाफ एक भी शब्द कहते हुए नहीं जो कि करोड़ों हिन्दुस्तानियों के लिए हैरान करने वाली बात है.
दानिश कनेरिया ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को ठहराया दोषी
पहलगाव (Pahalgam) में हुए इस हमले के भारत सरकार और भारतीय सुरक्षा बल दोनों हाई अलर्ट पर है. भारतीय सेना सर्च ऑपरेशन जारी है. घटना में शामिल आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने अपनी ही देश की सरकार की मंशा को सवालों के घेरे में ला दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,
''अगर वास्तव में पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि गहराई से, आप सच्चाई जानते हैं – आप आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं और उनका पालन-पोषण कर रहे हैं. आपको शर्म आनी चाहिए.''
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
The responsibility for the terrorist incident in Pahalgam entirely on Indian security forces, nine lakh soldiers are deployed there.@awaztvofficial @iamsurajkp#Pahalgam #pahalgamattack #PahalgamTerrorAttack #PSL2025 #PSL #PSLX #IPL2025 #Shuaibrehman #شعیب_رحمن #Cafecricket pic.twitter.com/3D4LFxfPlO
— Shuaib Rehman (@SMRehmaan) April 24, 2025
Tagged:
Pakistan Cricket Team Pakistani Cricketerऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर