CSK के रसूख को इन 3 टीमों ने किया तबाह, घर में घुसकर तोड़ा एक-एक रिकॉर्ड, 18 साल में SRH पहली बार रच पाई ये असंभ इतिहास

Published - 26 Apr 2025, 05:18 AM

CSK के रसूख को इन 3 टीमों ने किया तबाह, घर में घुसकर तोड़ा एक-एक रिकॉर्ड, SRH ने 18 साल में पहली बार...
CSK के रसूख को इन 3 टीमों ने किया तबाह, घर में घुसकर तोड़ा एक-एक रिकॉर्ड, SRH ने 18 साल में पहली बार रच पाई ये असंभव रिकॉर्ड Photograph: ( Google Image )

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. लेकिन, आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में चेन्नई आईपीएल के इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन किया है. बीती रात अपने में सीएसके को सनराइजर्स हैदराबाद से शर्मनाक हार का सामना करना. वहीं 9 में सबसे ज्यादा 7 मैच हारने के बाद सीएसके टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम बन गई है. इस खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई का का दबदबा था वो इन 3 तीनों में खत्म सा कर दिया है जो पिछले 18 सालों से चला आ रहा था. आइए आपको बताते हैं उन तीन टीमों के बारे में...

इन 3 टीमों ने CSK के किले में लगाई सेंध

इन 3 टीमों ने CSK के किले में लगाई सेंध
इन 3 टीमों ने CSK के किले में लगाई सेंध Photograph: ( Google Image )

आईपीएल का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया. यह मैच धोनी के गढ़ माने जाने वाले एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. अपने घर में माही का फ्लॉप शॉ देखने को मिला और उनका कोई मैजिक नहीं नहीं चला. जिसकी वजह से एचआरच ने सीएसको 5 विकेट से धूल चटा दी.इसी के साथ हैदराबाद की टीम चेन्नई में चेन्नई खिलाफ इतिहास रच दिया. SRH की टीम CSKके खिलाफ इतिहास में अपना पहला मैच जीतने में सफल रही.

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई में 15 साल बाद जीता पहला मैच

आईपीएल के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत हुई थी. इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने अक्षर पटेल की कप्तानी में चेन्नई को चेन्नई में 25 रनों से धूट चटा दी थी. दिल्ली की आईपीएल के 15 सालों के इचिहास में चेन्नई में पहली जीत थी.

RCB को चेन्नई में CSK को हराने में लग गए 17 साल

इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के किले में सेंध लगाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. जिन्हें चेन्नई को चेन्नई में हराने के लिए 17 सालों का समय लग गया. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरबीसी ये करिश्मा करने में सफल रही. बता दें चेन्नई और आरबीसी के बीच आईपीएल का 8वां मैच खेला गया था. जिसमें आरबीसी ने पहली बार चेन्नई को उन्हीं के घर में 50 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी.

यह भी पढ़े: "बस भाई अब रहम करो" SRH के घर पर हारने के बाद CSK फैंस ने खोया आपा, एमएस धोनी की भी कर डाली बेइज्जती

Tagged:

RCB csk IPL 2025 SRH CSK vs SRH dc
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर