रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को दिया झटका, IPL 2024 खेलने से कर दिया इनकार, जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
former mumbai indians captain rohit sharma refused to play ipl 2024 know the truth of viral post

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इससे पहले मुंबई इंडियंस के खेमे से फैंस को निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के 17वें सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. सोशल मीडिया पर उनकी एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में खेलने से इनकार कर दिया है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि इस वायरल पोस्ट की आखिरकार सच्चाई क्या है?

Rohit Sharma ने मुंबई इंडियंस को दिया झटका

publive-image Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 के 17वें सीजन से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटा दिया है और गुजरात टाइटंस से ट्र्रैड किए गए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नया कप्तान घोषित कर दिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर खबरें तैर रही थी कि हिटमैन बहाना बनाकर, बिना खेले ही आईपीएल से बाहर हो सकते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट ने इस खबर को और पुख्ता कर दिया है. इंस्टा पर वायरल पोस्ट रोहित शर्मा के अकांउट से शेयर की गई है. जिसमें कहा गया है कि,

''सभी को शुभ प्रभात, मैं आपसे सब लोगों से एक जानकारी साझा करना चाहता हूं .मैं पिछले एक साल से लगातार क्रिकेट खेल रहा हूं. जिसकी वजह से इस आईपीएल में नहीं खेल पाऊंगा. मैंने महसूस किया है कि मुझे ब्रेक लेना चाहिए. मुझे टी20 विश्व कप 2024 के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के लिए अपना बेस्ट देना चाहिए जो हम जून में शुरू करेंगे. जय हिंद.''

आखिरकार क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई

publive-image Rohit Sharma

सोशल मीडिया के दौर दौर में यह कह पाना तोड़ा मुश्किल है कि कौन सी खबर सच्ची और कौन टी खबर झूठी है. क्योंकि एक्स पर लोग पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर लेते हैं. जिसके बाद वह किसी भी खिलाड़ी के नाम से ऐसी पोस्ट कर देते है जो इंटरनेट पार देखते ही देखते वायरल हो जाती है. ऐसा ही कुछ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस पोस्ट में देखने को मिला है.

जब हमने इस खबर की पुष्टी करने के लिए जांच पड़ताल शुरू की तो बता चला यह खबर झूठी है और निराधार है. रोहित शर्मा के इंस्टा अकाउंट से इस तरह की कोई पोस्ट नहीं की गई है. हमारी वेबसाइट ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं करती है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान अपनी वन मैन आर्मी से जुड़ गए हैं. उनका मुंबई की नई जर्सी का फोटोशूट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ऐसे में उन्हें लेकर आ रही ऐसी अफवाहों में कोई सच्चाई नजर नहीं आती है.

हार्दिक की कैप्टेंसी में IPL खेलेंगे हिटमैन!

publive-image Rohit Sharma And Hardik Pandya

मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला करते हुए हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी है. 2015 में रोहित की ही कप्तानी में हार्दिक ने आईपीएल में डेब्यू किया था और इसने उनका करियर बदलकर रख दिया था, वहीं 10 सालों तक फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा IPL 2024 में बतौर प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस एतराज उठा रहे हैं कि सीनियर रोहित शर्मा जूनियर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कैसे खेल सकते हैं?

रोहित शर्मा ने तो फ्रेंचाइजी को 5 बार चैंपियन बनाया है भला फिर उन्हें कैसे हटाया जा सकता है. बता दें कि आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां युवा खिलाड़ियों को भी कप्तानी करने का मौका मिलता है. हार्दिक पांड्या के हटने के बाद GT ने शुभमन गिल को कप्तान बनाया जबकि उन्हें कप्तानी करने का ज्यादा अनुभव नहीं है. फैंस को परिवर्तन स्वीकार करना पड़ेगा.

आईपीएल हार्दिक पांड्या को भी रोहित की तरह सफल कप्तानों में गिना जा सकता है. उन्होंने पहले सीजन में कप्तानी मिलते ही गुजरात टाइटंस 2022 में चैपिंयन बना दिया था. जबकि रोहित शर्मा ने यह कारनामा साल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए किया था. दोनों अच्छे दोस्त टीम इंडिया को प्रेजेंट करते हैं. एक दूसरे को भली भांती जानते हैं तो ऐसे में रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने से कोई हर्ज नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली को मौका मिलेगा या नहीं? इस दिग्गज ने उठाया बड़े राज से पर्दा

Rohit Sharma Mumbai Indians IPL 2024