ईरानी कप 2023 (Irani Cup 2023)का आगाज़ हो चुका है, जिसमें रेस्ट ऑफ इंडिया और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला राजकोट में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में अब तक रेस्ट ऑफ इंडिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है. रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से खेलते हुए सेना के एक पूर्व जवान ने सौराष्ट्र के बल्लेबाज़ो का धागा खोल दिया. उनकी फिरकी गेंदबाज़ी को बल्लेबाज़ समझने में नाकाम हुए. अब उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से रेस्ट ऑफ इंडिया इस मैच में मज़बूत स्तिथि में नज़र आ रही है.
सेना के पूर्व जवान ने Irani Cup 2023 में मचाया कहर
आपको बता दें कि ईरानी कप 2023 (Irani Cup 2023)में रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से सौरभ कुमार को बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में अतंमि एकादश में जगह मिली थी, जहां उन्होंने अपनी टीम की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया. बता दें कि सौरभ कुमार पूर्व में भारतीय वायुसेना के जवान रह चुके हैं.
हालांकि क्रिकेट में समय देने के लिए उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी थी. अब उन्होंने ईरानी कप 2023 (Irani Cup 2023) में सौरष्ट्र के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी. अपने 26.2 ओवर के स्पेल में उन्होंने 65 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 4 विकेट लेकर विरोधी बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना मुश्किल कर दिया. वह लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं. उनकी शानदार स्पेल की वजह से रेस्ट ऑफ इंडिया इस मैच में पकड़ बनाए हुए है.
मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया ने 308 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम 214 रन पर ही सिमट गई थी. वहीं अपनी दूसरी पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया 160 रन पर ही सिमट गई. खबर लिखे जाने तक सौराष्ट्र को यह मैच जीतने के लिए 233 रनों की आवशयकता है.
अब तक ऐसा रहा है सौरभ कुमार का करियर
सौरभ कुमार का घरेलू करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 62 फर्स्ट क्लास मैच में 264 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 32 लिस्ट A मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 46 विकेट अपने नाम किया है. वहीं टी-20 के 33 मैच में उन्होंने 24 बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया है. सौरभ कुमार को भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई थी, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बनाया गया था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा