former-csk-player-ambati-rayudu-joins-pawan-kalyan-jana-sena-party-after-quitting-ysr-congress

Ambati Rayudu: क्रिकेट और राजनीति दो ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें सफलता का मिलना पद, पैसा और प्रतिष्ठा की गारंटी मानी जाती है. यही वजह है कि कई खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति का दामन थाम लाते हैं. ऐसे नामों पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और नवजोत सिंह सिद्धू का नाम प्रमुख है. क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति में IPL की सीएसके (CSK) का एक खिलाड़ी भी शामिल हुआ लेकिन इस क्षेत्र के शुरुआती दिनों में ही क्रिकेटर के पांव लड़खड़ा रहे हैं.

14 वें दिन ही दूसरी पार्टी में शामिल हुआ CSK का खिलाड़ी

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

IPL 2023 में सीएसके (CSK) को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति के क्षेत्र में कदम बढ़ाए हैं लेकिन उन्होंने शुरुआती 14 दिन में ही दूसरी पार्टी ज्वाइन कर अपने फैंस को हैरान कर दिया है. 10 जनवरी को अंबाती रायडू ने पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (Jana Sena Party) ज्वाइन कर ली. पार्टी ज्वाइन करने की सूचना उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी और पवन कल्याण के आदर्शों और विचारों से खुद के प्रभावित होने की बात कही.

28 दिसंबर को ज्वाइन की थी वाईएसआर कांग्रेस

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

सीएसके (CSK) के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने 28 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के सामने उनकी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस की सदस्यता ली थी. तब ये माना गया था कि वे अगले लोकसभा चुनाव में इस पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं. लेकिन 7 जनवरी को उन्होंने पार्टी छोड़ कर फैेंस और आंध्र प्रदेश के राजनीतिक पंडितों को हैरान कर दिया था.

पार्टी छोड़ने का बताया था ये कारण

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने वाईएसआर कांग्रेस छोड़ने के पीछे यूएई में खेले जाने वाले टी 20 लीग में खेलने को वजह बताया था कि वे कुछ समय बाद राजनीति में फिर आएंगे लेकिन कुछ ही दिन बाद जन सेना पार्टी ज्वाइन कर उन्होंने बता दिया कि वाईएसआर कांग्रेस में उनके साथ कुछ सामान्य नहीं था. बताया जा रहा है कि रायडू को जगनमोहन रेड्डी तरफ से लोकसभा चुनाव में टिकट देने संबंधित कोई आश्वासन नहीं मिला इसी वजह से उन्होंने उनकी पार्टी छोड़ दी.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 ओपनर, टैलेंट में नहीं है वीरेंद्र सहवाग से कम

ये भी पढ़ें- अपने ही जिगरी दोस्त का करियर बर्बाद करने को तैयार है ये भारतीय खिलाड़ी, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता!